भारत में क्यों ब्लॉक किया गया पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट-
ट्विटर की गाइडलाइन के अनुसार वैध कानूनी मांग, जैसे अदालत के आदेश या सरकार की मांग पर अकाउंट को ब्लॉक करना पड़ता है। पाकिस्तान के ट्विटर अकाउंट को भारत में ब्लॉक में करने के पीछे भी यही वजह बताई जा रही है। भारत में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को खोलने पर वहां लिखा हुआ मिल रहा है “भारत में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर एकाउंट भारत में एक कानूनी मांग के जवाब में रोक दिया गया है।”
दुनिया के दूसरे देशों में चल रहा पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट-
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे देशों जैसे अमरीका, कनाडा, ब्रिटेन आदि जगहों पर पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट चालू है। लेकिन भारत में इसे ब्लॉक कर दिया गया है। इधर न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक ये तीसरी बार है जब पाकिस्तान के ट्विटर अकाउंट पर भारत में देखने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
पहले भी ब्लॉक किया गया था पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट-
भारत में इससे पहले जुलाई 2022 में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को बैन किया गया था। हालांकि बाद में यह फिर से दिखाई देने लगा था। फिर बीते साल जून में ट्विटर इंडिया ने संयुक्त राष्ट्र, तुर्की, ईरान और मिस्र में पाकिस्तान दूतावासों के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया था। साथ ही भारत ने पाकिस्तान से चलने वाले कई यूट्यूब चैनल और फेसबुक अकाउंट को भी बैन किया था। इन सब पर भारत विरोधी चीजों के प्रसारण का आरोप लगा था।
यह भी पढ़ें – इमरान खान के खिलाफ फिर जारी हुआ गैर जमानती वारंट, 18 अप्रैल को कोर्ट में पेशी का आदेश