राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने दी खुशखबर, 114 हिंदू तीर्थयात्री को किया वीजा जारी, अब श्री कटासराज धाम मंदिर के करेंगे दर्शन

Shree Katas Raj Temples खुशखबर। भारत में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने 114 हिंदू तीर्थयात्रियों को वीजा प्रदान किया है। अब ये सभी श्री कटासराज धाम मंदिर के दर्शन कर सकेंगे।

Feb 15, 2023 / 05:31 pm

Sanjay Kumar Srivastava

पाकिस्तान ने दी खुशखबर, 114 हिंदू तीर्थयात्री को वीजा जारी, श्री कटासराज धाम मंदिर के करेंगे दर्शन

Shree Katas Raj Temples भारत में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने आज 15 फरवरी को एक खुशखबर दी। पाकिस्तान उच्चायोग ने जानकारी दी कि, पाकिस्तान स्थित श्री कटासराज धाम मंदिर के दर्शन करने के लिए 114 भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किया गया है। विभाजन से पहले श्री कटासराज मंदिर के आसपास का क्षेत्र हिंदू बाहुल्य हुआ करता था। हालांकि, विभाजन के बाद स्थिति बदल गई और हिंदू विस्थापित हो गए। यहां पंजाब, सिंध और बलूचिस्तान, तक्षशिला के अलावा अफगानिस्तान के हिंदू आकर माथा टेकते थे। दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग ने एक ट्वीट कर बताया कि, उन्होंने 16-22 फरवरी 2023 तक पंजाब के चकवाल जिले में प्रमुख और पवित्र श्री कटास राज मंदिरों, जिन्हें किला कटास के नाम से भी जाना जाता है, की यात्रा के लिए भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों के एक समूह को 114 वीजा जारी किए हैं। ये सभी इस दौरान पाकिस्तान की यात्रा करेंगे।
https://twitter.com/PakinIndia?ref_src=twsrc%5Etfw
सभी धर्मों के तीर्थयात्रियों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगा पाकिस्तान

पाकिस्तानी उच्चायोग ने आगे बताया कि, चार्ज डी अफेयर्स सलमान शरीफ ने इस अवसर पर हिंदू तीर्थयात्रियों को आध्यात्मिक रूप से दी गयी तीर्थयात्रा की कामना की और रेखांकित किया कि, पाकिस्तान सभी धर्मों के तीर्थयात्रियों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कटासराज मंदिर के बारे में जानें

गौरतलब है कि कटास राज, पाकिस्तानी पंजाब के उत्तरी भाग में नमक कोह पर्वत श्रंखला में स्थित हिन्दुओं का प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है। कटास राज मंदिर का निर्माण खटाना गुर्जर राजवंश ने करवाया था। यहां एक प्राचीन शिव मंदिर है। एक तालाब के चारों ओर ये कटास राज मंदिर बनाए गए हैं। और इस तालाब को हिंदू पवित्र मानते हैं। इस मंदिर का इतिहास करीब 1000 साल से भी ज्यादा पुराना है। यह भगवान शिव का मंदिर है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक, जब मां पार्वती सती हुईं तो भोलेनाथ के आंखों से आंसू की दो बूदें गिरी थीं। जिनमें से एक कटासराज तो दूसरी पुष्कर में गिरी थी। इसी आंसू से यहां पर पवित्र अमृत कुंड का निर्माण हुआ था।
यह भी पढ़े – Video : शहरों का नाम बदलना हर सरकार का विधायी अधिकार : अमित शाह

Hindi News / National News / पाकिस्तान ने दी खुशखबर, 114 हिंदू तीर्थयात्री को किया वीजा जारी, अब श्री कटासराज धाम मंदिर के करेंगे दर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.