भारत सरकार की ओर से पद्म पुरस्कार का ऐलान कर दिया गया है। साउथ के सुपरस्टार रंजनीकांत और मीडिया दिग्गज रामोजी राव को पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा। कारोबार जगत में रिलायंस इडंस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी को मरणोपरांत पद्म विभूषण दिया जाएगा।
पद्म विभूषण
धीरूभाई अंबानी, यामिनी कृष्णामूर्ति, रजनीकांत, गिरिजा देवी, रामोजी राव, विश्वनाथन शांता, श्री श्री रविशंकर, जगमोहन (जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल)
पद्म भूषण
अनुपम खेर, सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल, बिजेंदर सिंह हमदर्द, स्वामी तेजोमयानंद, प्रोफेसर एन. एस. रामानुज तताचार्य, प्रोफेसर डी. नागेश्वर रेड्डी, उदित नारायण, राम सुतार, विनोद राय, हीसनाम कन्हई लाल, इंदु जैन (बेनेट कोलमैन एंड कंपनी), अमेरिका के पूर्व राजदूत राबर्ट, डी ब्लैकविल।
पद्मश्री
अजय देवगन, प्रियंका चोपड़ा, उज्जवल निकम।
Hindi News / 71 Years 71 Stories / रजनीकांत, धीरूभाई और रामोजी राव को पद्म विभूषण