राष्ट्रीय

Video: नौजवानों, हमने अपनी मस्जिद खो दी, अब वहां…’, राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ओवैसी का भड़काऊ बयान वायरल

Owaisi statement viral: राम मंदिर के उद्धघाटन से पहले AIMIM के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का एक भाषण सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Jan 02, 2024 / 12:28 pm

Prashant Tiwari


22 जनवरी को अयोध्या बन रहे राम मंदिर का उद्धघाटन होने वाला है। इससे पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का एक भाषण सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह मुस्लिम युवकों से अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। अपनी तकरीर के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र द्वारा की जा रही गतिविधियों से सावधान रहना होगा और मस्जिद देश में आबाद रहना चाहिए।

https://twitter.com/asadowaisi?ref_src=twsrc%5Etfw

युवाओं हमने अपनी मस्जिद खो दी

भवानी नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी तकरीर के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जिस स्थान पर हमने बैठकर 500 वर्षों तक कुरान पढ़ा, वह आज हमारे हाथ में नहीं है। युवाओं, क्या आपको नहीं दिख रहा है कि तीन-चार और मस्जिदों को लेकर साजिश हो रही है, जिसमें सुनहरी मस्जिद (गोल्डन मस्जिद) है। इसमें दिल्ली का मस्जिद भी शामिल है? वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आज हमने अपना मुकाम हासिल किया है। आपको इन चीजों पर ध्यान देना होगा। युवाओं, मैं आपको बता रहा हूं, हमने अपनी मस्जिद खो दी है और आप देख रहे हैं कि वहां क्या किया जा रहा है। क्या आपको दर्द नहीं हो रहा है?

मस्जिद बचाने के लिए एकजुट होना होगा

इस दौरान उन्होंने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा कि अपना समर्थन और ताकत बनाए रखें। अपनी मस्जिदों को आबाद रखें। ऐसा हो सकता है कि ये मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं। मुझे उम्मीद है कि आज का युवा, जो कल का बूढ़ा व्यक्ति होगा, अपनी नजरें आगे रखेगा और इस बारे में गंभीरता से सोचेगा कि वह कैसे अपनी, अपने परिवार की, अपने शहर की और अपने पड़ोस की मदद कर सकते हैं। एकता एक ताकत है, एकता एक वरदान है।
https://twitter.com/amitmalviya/status/1741849123857531364?ref_src=twsrc%5Etfw

 

हैदराबाद के सांसद वही कर रहे हैं, जिसमें वो बेस्ट हैं- भाजपा

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इस बयान को लेकर असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद के सांसद वही कर रहे हैं, जिसमें वो बेस्ट हैं, जो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को सांप्रदायिक रंग देना है। मालवीय ने लिखा, “2020 में हैदराबाद में 2 मस्जिदें (मस्जिद-ए-मोहम्मदी और मस्जिद-ए-हाशमी) सचिवालय बनाने के लिए ढहा दी गईं। ओवैसी इस शहर से लोकसभा के सदस्य हैं और उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा। आखिर तब मस्जिदों की याद नहीं आई?”

ये भी पढ़ें: झारखंड के CM हेमंत सोरेन के इस्तीफे की खबरों के बीच लालू यादव और राबड़ी देवी को लेकर क्या होने लगी चर्चा?

Hindi News / National News / Video: नौजवानों, हमने अपनी मस्जिद खो दी, अब वहां…’, राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ओवैसी का भड़काऊ बयान वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.