राष्ट्रीय

दिल्ली में पटाखों पर पुलिस का सख्त पहरा, 1400 किलो से अधिक पटाखे बरामद, 4 धंधेबाज गिरफ्तार

वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा है। इसके बाद भी लोग चोरी-छिपे पटाखों की खरीद-बिक्री करते हैं। दिवाली नजदीक आने पर यह खरीद-ब्रिकी और बढ़ गई है। इस बीच पुलिस ने चार धंधेबाजों को 1400 किलो से अधिक पटाखे के साथ पकड़ा है।

Oct 18, 2022 / 08:36 pm

Prabhanshu Ranjan

Over 1400 kg Firecrackers Recovered, four Arrested in Delhi

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण आतिशबाजी पर प्रतिबंध है। लेकिन इसके बाद भी चुपचोरी से लोग आतिशबाजी करते रहते हैं। अबी दिवाली को लेकर फिर से पटाखों पर प्रतिबंध की सख्त निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग अभियानों में 1400 किलो पटाखे बरामद किए है। जबकि इन पटाखों के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है।

इस बरामदगी की पुष्टि दिल्ली पुलिस के वरीय अधिकारियों ने की है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि अलग-अलग अभियानों में 1400 किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए हैं और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त जानकारी मिलने पर दबिश देकर सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया। ये लोग उत्तम नगर, नजफगढ़ रोड और रावता मोड़ में डाबर एन्क्लेव के पास हस्तसाल रोड स्थित अपनी दुकानों में भारी मात्रा में पटाखे रखे हुए थे।


इस कार्रवाई के बाबत द्वारका के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) एम. हर्षवर्धन ने कहा कि सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने छापा मारा और तीनों को अलग-अलग छापेमारी में पकड़ा। पुलिस ने उनकी दुकानों से 224 किलोग्राम और 300 ग्राम अवैध पटाखे बरामद किए। उन्होंने बताया कि उत्तम नगर, बिंदापुर और जेपी कलां पुलिस थानों में विस्फोटक अधिनियम की धारा 9-बी और भारतीय दंड संहिता 188 के तहत तीन मामले दर्ज करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन तीनों की पहचान शंकी (33), सुरेश तारेजा (59) और राकेश कुमार (40) के रूप में हुई है।


इस बीच एक अन्य अभियान में सोमवार को भी दिल्ली पुलिस ने 53 वर्षीय संजय कुमार को अंबेडकर नगर इलाके से गिरफ्तार किया और 1,193 किलो पटाखे बरामद किए। डीसीपी-दक्षिण चंदन चौधरी ने कहा, “सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे मदनगीर के सेंट्रल मार्केट के बी-47 के पास एक पुलिस टीम ने देखा कि एक व्यक्ति प्लास्टिक बैग ले जा रहा है। प्लास्टिक बैग की जांच करने पर टीम को उसमें पटाखे मिले।”


डीसीपी दक्षिण चंदन चौधरी ने आगे बताया कि आगे की पूछताछ में हुए खुलासे पर मदनगीर में उसकी दुकान से कुल 1,193 किलोग्राम पटाखे बरामद किए गए। अंबेडकर नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मालूम हो कि बीते कुछ सालों से हर बार दिवाली के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर काफी खतरनाक हो जाता है। ऐसे में आतिशबाजी पर रोक है।

यह भी पढ़ें – दिल्ली में पटाखों पर रोक से राजस्थान के व्यापारियों में हड़कंप

Hindi News / National News / दिल्ली में पटाखों पर पुलिस का सख्त पहरा, 1400 किलो से अधिक पटाखे बरामद, 4 धंधेबाज गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.