‘वक्फ बिल असंवैधानिक है’
राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि वक्फ बोर्ड का जो बिल लाया गया है वो पूरी तरह से असंवैधानिक है। इसका विरोध हमने संसद में किया और विधानसभा में भी कर रहे हैं, सड़कों पर भी करेंगे। हम किसी भी हालत में इस बिल को पास नहीं होने देंगे।
‘महागठबंधन तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा है’
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने वक्फ संसोधन विधेयक को लेकर कहा कि महागठबंधन की तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा है। लैंड जिहाद वक्फ बोर्ड के नाम पर किया जाता है। नीतीश कुमार समेत सभी एनडीए दल संसद में समर्थन करेंगे।
‘नीतीश ने वक्फ की संपत्तियों का किया इस्तेमाल’
कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने कहा नीतीश कुमार ने वक्फ की संपत्तियों का खूब इस्तेमाल किया है। वक्फ की संपत्तियों पर स्कूल-कॉलेज और सरकारी इमारतें बनवाई गईं, लेकिन नीतीश कुमार अब चुप हैं। यह दोहरा मापदंड नहीं चलेगा। सीएम नीतीश कुमार को इस पर चुप्पी तोड़नी पड़ेगी। नीतीश कुमार ने वक्फ की जमीनों की घेराबंदी भी करवाई है, जिसका मतलब है कि उन्होंने इसे लागू किया है और उन्हें अपनी स्थिति स्पष्ट करनी पड़ेगी।
नीतीश कुमार को अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए
विपक्ष के विधायकों का आरोप है कि सीएम नीतीश कुमार वक्फ बिल पर चुप है, उन्हें इस पर अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए और स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर वह बिल के समर्थन में हैं या विरोध में। आरजेडी विधायक ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस बिल के खिलाफ विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित हो। सीएम नीतीश कुमार से उम्मीद है कि वह अपनी सेक्युलर इमेज बचाएंगे। नीतीश को स्पष्ट करना होगा कि वह इस बिल के समर्थन में हैं या फिर खिलाफ।