भारत माता, भारतीय सेना, पीएम मोदी के नारे लगाए
सूडान स्वदेश लौटे भारतीयों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर सेना जिंदाबाद, पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। भारत माता की जय’, भारतीय सेना जिंदाबाद, पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाने के बारे में इन लोगों का कहना था कि वे संघर्षग्रस्त सूडान से दिल्ली सकुशल पहुंच गए। इसके लिए सेना और PM मोदी का आभार।
सूडान से लौटे एक भारतीय नागरिक ने कहा, भारत सरकार ने हमारा बहुत साथ दिया। यह बड़ी बात है कि हम यहां सुरक्षित पहुंच गए क्योंकि वहां बहुत खतरनाक माहौल था। मैं पीएम मोदी और भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं।
सूडान से अब तक 534 भारतीय को निकाले
भारतीय वायु सेना के दो सी-130जे सैन्य परिवहन विमान बुधवार को पोर्ट सूडान से 360 भारतीयों को जेद्दा लाए थे। इससे एक दिन पहले भारतीय नौसेना के एक जहाज ने उस देश से 278 नागरिकों को निकाला था। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सूडान से अब तक निकाले गए भारतीयों की कुल संख्या 534 हो गई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर के मुताबिक, पहले सी-130जे विमान से 121 यात्रियों को जेद्दा लाया गया, जबकि दूसरे विमान से 135 यात्रियों को निकाला गया। उन्होंने ट्वीट किया कि ऑपरेशन कावेरी लगातार आगे बढ़ रहा है।
Mann Ki Baat @100 Conclave: अमित शाह ने जारी किया स्मारक सिक्का, बोले- किसी एपिसोड में नहीं की राजनीति की बात
सूडान में फंसे भारतीयों को निकालना और बचाना चाहते हैं : जयशंकर
विदेश मंत्री ने कहा कि मैं अभी यहां पनामा में हूं। हालांकि, मेरा दिमाग सूडान में है। हम वहां ‘ऑपरेशन कावेरी’ को अंजाम दे रहे हैं, जिसके तहत हम सूडान में फंसे भारतीयों को निकालना और बचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम उन्हें वापस लाने या किसी अन्य देश में स्थानांतरित करने और उनकी सुरक्षित निकासी के लिए काम कर रहे हैं।
14 अप्रैल से सेना और अर्धसैनिक में संघर्ष
सूडान में 14 अप्रैल को दो जनरलों के रूप में लड़ाई शुरू हुई। एक सेना का प्रभारी और दूसरा जो अर्धसैनिक समूह सत्ता संघर्ष में लगे हुए हैं। संघर्ष एक तख्तापलट में निहित है जिसमें देश के लंबे समय से चले आ रहे तानाशाह उमर अल-बशीर को 2021 में उखाड़ फेंका गया था।
हालांकि प्रतिद्वंद्वियों, सूडानी सेना के प्रमुख जनरल अब्देल फतह अल-बुरहान और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स के कमांडर जनरल मोहम्मद हमदान डागलो ने हाथ मिलाया। वे सत्ता के बंटवारे पर एक समझौते पर नहीं आ पाए हैं।