Operation Dost : तुर्किये में ऑपरेशन दोस्त के तहत तैनात भारतीय सेना की मेडिकल टीम भारत पहुंची। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, 99 सदस्यीय स्व-निहित टीम ने इस्केंडरन, हेते में पूरी तरह से सुसज्जित 30-बेड वाले फील्ड अस्पताल को सफलतापूर्वक स्थापित किया और चलाया। रिपोर्ट्स के अनुसार, 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता के भूकंप से करीब 45,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। और करीब दस लाख लोग बेघर हुए। इस संकट के समय तुर्किए और सीरिया में सबसे पहले मदद पहुंचाने वालों में भारत शामिल था। मेजर बीना तिवारी, चिकित्सा अधिकारी, 60 पारा फील्ड अस्पताल, हिंडन वायु सेना स्टेशन, गाजियाबाद में कहाकि, हम ऑपरेशन दोस्त पूरा कर भारत वापस आए हैं।
•Feb 20, 2023 / 01:00 pm•
Sanjay Kumar Srivastava
Hindi News / Videos / National News / Operation Dost : तुर्किये जनता के चेहरे पर खुशी लाने के बाद भारतीय सेना की मेडिकल टीम भारत पहुंची, देखें Video