scriptAI जेनरेटेड उत्तर देने का आरोप लगाकर इस यूनिवर्सिटी ने LLM स्टूडेंट को किया फेल, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने मांगा जवाब | OP Jindal university failed a student accusing him of giving AI generated answers, Punjab-Haryana High Court sought a reply | Patrika News
राष्ट्रीय

AI जेनरेटेड उत्तर देने का आरोप लगाकर इस यूनिवर्सिटी ने LLM स्टूडेंट को किया फेल, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

AI Generated answer: ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने एलएलएम के एक स्टूडेंट को परीक्षा में फेल कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने कारण बताते हुए कहा है कि स्टूडेंट ने 88 फीसदी उत्तर एआई जेनरेटेड दिए हैं।

चण्डीगढ़ हरियाणाNov 05, 2024 / 12:03 pm

स्वतंत्र मिश्र

High Court's decision

High Court’s decision

AI Generated Answer: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) ने सोमवार को ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (O P Jindal Global University) से एलएलएम स्टूडेंट की याचिका पर जवाब मांगा है, जिसमें उसने परीक्षा में उसके उत्तर को ‘एआई जनरेटेड’ (AI Generated) घोषित करने के यूनिवर्सिटी के निर्णय को चुनौती दी है। यूनिवर्सिटी ने छात्र कौस्तुभ शक्करवार (University failed to Kaushtubh Sakkarwar) को फेल कर दिया। जस्टिस जसगुरप्रीत सिंह पुरी ने 14 नवंबर को अगली सुनवाई तय करते हुए यूनिवर्सिटी को नोटिस देकर जवाब मांगा है।

88 फीसदी एआई जेनरेटेड हैं जवाब : यूनिवर्सिटी

याचिकाकर्ता का कहना है कि उसने 18 मई को ‘वैश्वीकरण की दुनिया में कानून और न्याय’ विषय पर परीक्षा दी थी। पेपर जांचने वाली कमेटी ने उन पर उत्तर पुस्तिका में 88 फीसदी एआई जनरेटेड प्रश्नों का जवाब देने का आरोप लगाकर उसे 25 जून को फेल कर दिया।

अपीलकर्ता ने यूनिवर्सिटी से पूछे ये सवाल

अपील करने पर परीक्षा नियंत्रक का फैसला भी उनके खिलाफ आया तो शक्करवार ने हाईकोर्ट का रुख किया। शक्करवार का कहना है कि उन्होंने एआई की मदद नहीं ली लेकिन ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने उनकी बात नहीं सुनी। यूनिवर्सिटी यह भी नहीं बता पाई कि किस नियम के तहत एआई के उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है और कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन कैसे हुआ?

यह भी पढ़ें RG Kar medical college : महिला डॉक्टर की हत्या पूर्व नियोजित, CBI को मिले सुराग, कई लोगों के संलिप्त होने के संकेत

Hindi News / National News / AI जेनरेटेड उत्तर देने का आरोप लगाकर इस यूनिवर्सिटी ने LLM स्टूडेंट को किया फेल, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो