script15 अगस्त को एक करोड़ नौकरी, 500 में सिलेंडर, दो सौ यूनिट फ्री बिजली… चौथे चरण की वोटिंग से पहले तेजस्वी यादव ने किए बड़े ऐलान | Patrika News
राष्ट्रीय

15 अगस्त को एक करोड़ नौकरी, 500 में सिलेंडर, दो सौ यूनिट फ्री बिजली… चौथे चरण की वोटिंग से पहले तेजस्वी यादव ने किए बड़े ऐलान

Bihar Politics: चौथे चरण की वोटिंग से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो 15 अगस्त को एक करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी।

पटनाMay 11, 2024 / 04:14 pm

Prashant Tiwari

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो 15 अगस्त को एक करोड़ लोगो को सरकारी नौकरी दी जाएगी साथ ही सभी महिलाओं को साल में एक लाख रुपया नकद दिया जायेगा।
One crore jobs on August 15, 500 cylinders, 200 units of free electricity... Tejashwi Yadav made big announcements before the fourth phase of voting
पीएम मोदी गोबर को भी हलआ बना देते हैं: तेजस्वी

चौथे चरण के चुनाव के अंतिम दौर में चुनावी प्रचार में आज विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के साथ दरभंगा के सोनकी गांव पहुंचे। इस दौरान तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी ने दरभंगा के राजद प्रत्याशी ललित यादव के पक्ष में प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदीजी से बड़ा झूठा प्रधानमंत्री इस दुनिया में कोई नहीं है वे इतना झूठ बोलते हैं कि गोबर को भी हलआ बना देते हैं। आज भी कुशेश्वरस्थान में कोई विकास नहीं हुआ है। यहां के लोगों को बाढ़ दिनों में कादो पानी से होकर जाना पड़ता है।
पीएम मोदी को बेड रेस्ट में जाने की जरुरत

उन्होंने अपनी चोट को पहले लोगो को दिखाया फिर चोट के बहाने लोगो को बताया की डाक्टर उन्हें तीन सप्ताह का बेड रेस्ट बताया। उन्होंने कहा उन्हें नहीं बल्कि मोदी जी को बेड रेस्ट में जाने की जरुरत है।
एक करोड़ नौकरी, 500 में सिलेंडर, दो सौ यूनिट फ्री बिजली…

राजद नेता ने कहा कि यदि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो 15 अगस्त को एक करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी। साथ ही सभी महिला को साल में एक लाख रुपया नकद दिया जायेगा है। इसके अलावा सभी घर में दो सौ यूनिट बिजली फ्री के साथ गैस सिलेंडर का दाम पांच सौ रुपये फिक्स किया जायेगा
राजद नेता ने कहा कि यदि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो 15 अगस्त को एक करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी। साथ ही सभी महिला को साल में एक लाख रुपया नकद दिया जायेगा। इसके अलावा सभी घर में दो सौ यूनिट बिजली फ्री के साथ गैस सिलेंडर का दाम पांच सौ रुपये फिक्स किया जायेगा

Hindi News / National News / 15 अगस्त को एक करोड़ नौकरी, 500 में सिलेंडर, दो सौ यूनिट फ्री बिजली… चौथे चरण की वोटिंग से पहले तेजस्वी यादव ने किए बड़े ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो