राष्ट्रीय

बागियों को मौका देने के सवाल पर सीएम Nayab Singh Saini ने दिया यह जवाब, जानें क्या कहा

Haryana Politics: सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा बीजेपी के अंदर विचार मंथन हो रहा है। पार्टी में सभी को अपने विचार रखने का अधिकार है और अगर कोई व्यक्ति अपनी गलती सुधारना चाहता है, तो पार्टी वरिष्ठ नेतृत्व इस बारे में विचार करेगा कि उसे पार्टी में रखा जाए या नहीं।

करनालNov 07, 2024 / 09:09 pm

Ashib Khan

Nayab Singh Saini Oath Ceremony

Nayab Singh Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) गुरुवार को करनाल पहुंचे। यहां उन्होंने महापर्व छठ के पावन पर्व पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके बाद हरियाणा की राजनीति को लेकर विस्तारपूर्वक अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि पहली बात यह कि बीजेपी के अंदर विचार मंथन हो रहा है। पार्टी में सभी को अपने विचार रखने का अधिकार है और अगर कोई व्यक्ति अपनी गलती सुधारना चाहता है, तो पार्टी वरिष्ठ नेतृत्व इस बारे में विचार करेगा कि उसे पार्टी में रखा जाए या नहीं।

पराली को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा कि पराली जलाने से जुड़ी समस्या पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है-खासकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, जिसमें पराली जलाने पर जुर्माना 5000 रुपये से लेकर 30000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि वायु प्रदूषण के कारण न केवल किसानों को बल्कि आम जन को भी नुकसान हो रहा है। सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार ने इस समस्या को लेकर एक ठोस योजना बनाई है। किसानों से अपील की गई है कि वे पराली न जलाएं और इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सरकार किसानों को उपकरण और सब्सिडी प्रदान करने पर भी विचार कर रही है, ताकि वे पराली को जलाने की बजाय उसका सही तरीके से निपटान कर सकें। यह सब इसलिए किया गया है क्योंकि पराली जलाने से खेतों में नुकसान होता है और वायु प्रदूषण बढ़ता है, जो आम जनता के लिए हानिकारक है।

जनता अब समझ चुकी है-सीएम सैनी

सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी अपनी हार पर विचार मंथन कर रही है, जिसका नेतृत्व करनाल के विधायक करनलाल कर रहे हैं। कांग्रेस अपनी हार का कारण जानने के लिए मंथन कर रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने यह स्पष्ट किया कि हरियाणा की जनता ने उन्हें जो जनादेश दिया है, वह कांग्रेस के पुराने शासन के खिलाफ है। कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व और उनकी पार्टी झूठ बोलकर सत्ता में आने का प्रयास करती है, लेकिन जनता अब समझ चुकी है।

‘आगामी चुनावों में कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं’

उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनावों में कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं होगा, न ही केंद्र में और न ही राज्य स्तर पर। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में विकास हो रहा है और लोग सुरक्षा चाहते हैं, जो उन्हें मोदी जी के नेतृत्व में मिल रही है। हरियाणा विधानसभा का अगला सत्र भी आने वाला है। यह भाजपा के तीसरे कार्यकाल का पहला सत्र होगा। इस सत्र में कई विधेयक पेश किए जाएंगे जो पिछले सत्रों में लिए गए निर्णयों को लागू करेंगे। इसके अलावा, भाजपा इस सत्र के दौरान हरियाणा के लोगों की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए मजबूत कदम उठाने का वादा कर रही है।
यह भी पढ़ें

‘पप्पू यादव अब अपने आखिरी दिन गिने’, Lawrence Bishnoi गैंग ने फिर दी सांसद को धमकी

Hindi News / National News / बागियों को मौका देने के सवाल पर सीएम Nayab Singh Saini ने दिया यह जवाब, जानें क्या कहा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.