देश में कोरोना वायरस संक्रमण के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के 43 नए मामले ( इनमें 19 कल और 24 आज )आने के बाद कुल संख्या 200 पर पहुंच गई है। बीते दिन जिन पांच राज्यों में ओमिक्रॉन के नए मामलों ने दस्तक दी उनमें राजधानी दिल्ली में 8, कर्नाटक में 5, केरल में 4, राजस्थान और गुजरात में एक-एक नया मामले सामने आया।
यह भी पढ़ेँः दिल्ली में Omicron विस्फोट के बीच सीएम केजरीवाल ने जीनोम सिक्वेंसिंग पर लिया बड़ा फैसला, केंद्र से की खास अपील
यह भी पढ़ेँः दिल्ली में Omicron विस्फोट के बीच सीएम केजरीवाल ने जीनोम सिक्वेंसिंग पर लिया बड़ा फैसला, केंद्र से की खास अपील
दिल्ली में सामने आए ज्यादातर मामलों में लोगों ने दूसरी जगह की यात्रा की थी। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में नए वैरिएंट से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 30 हो गई है, हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक कम से कम 12 लोग ठीक होने के बाद अस्पतालों से घर लौट चुके हैं।
गुजरात सरकार ने उठाया कड़ा कदम गुजरात के वडोदरा में बीते दिन ब्रिटेन से लौटी 27 साल की महिला और तंजानिया से अहमदाबाद की यात्रा पर आए पति-पत्नी ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद सरकार सकते में आ गई और प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक महिला 13 दिसंबर को ब्रिटेन की यात्रा कर मुंबई के रास्ते लौटी थी।
दोनों एयरपोर्ट पर वह वायरस से संक्रमित नहीं पाई गई थी। बाद में उसने बुखार की शिकायत की और कोविड-19 जांच के लिए सैंपल दिए, जिसकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। यह वडोदरा में ओमिक्रॉन का तीसरा जबकि गुजरात में 14वां मामला है।
महाराष्ट्र में धारा 144 लागू ओमिक्रॉन का खतरा देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि यहां भी उद्धव सरकार कड़े कदम उठा रही है। इस बीच 31 दिसंबर तक प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके अलावा बाहर से आने वाले सभी विदेशी यात्रियों को भी क्वारंटीन करने को कहा गया है।
दिल्ली में जीनोम सिक्वेंसिंग जरूरी राजधानी दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इस बीच केजरीवाल सरकार ने भी बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली में सभी कोरोना संक्रमितों की जीनोम सिक्वेंसिंग अनिवार्य कर दी गई है।
यह भी पढ़ेँः Maharashtra: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच मुंबई के एक स्कूल में 16 स्टूडेंट्स निकले कोरोना पॉजिटिव, 600 छात्रों के लिए गए सैंपल केरल में भी चार नए केस केरल में चार नए मामले सामने आने के बाद, राज्य में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल मामले 15 हो गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इन चार संक्रमितों में से दो की उम्र 41 और 67 है। वे ब्रिटेन से तिरुवनंतपुरम आए ओमिक्रॉन के 17 वर्षीय संक्रमित की मां और दादी हैं।
तिरुवनंतपुरम में सामने आए ओमिक्रॉन के दो अन्य मामलों में 17 दिसंबर को नाइजीरिया से लौटे 32 वर्षीय व्यक्ति और एक 27 वर्षीय महिला शामिल हैं।
तिरुवनंतपुरम में सामने आए ओमिक्रॉन के दो अन्य मामलों में 17 दिसंबर को नाइजीरिया से लौटे 32 वर्षीय व्यक्ति और एक 27 वर्षीय महिला शामिल हैं।