यह भी पढ़ेँः दिल्ली में Omicron अब कम्युनिटी स्प्रेड लेवल पर, हेल्थ मिनिस्टर ने बताया 46 फीसदी केस इस वैरिएंट के
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बननर्जी ने कहा कि, Omicron के ज्यादातर केस उन लोगों में सामने आ रहे हैं जो यूके से फ्लाइट के माध्यम से यहां पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा ज्यादा ओमिक्रॉन का खतरा यूके से आने वाले यात्रियों के जरिए ही फैल रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार को भी चाहिए वे जोखिम वाले देशों से आने वाले विमानों पर रोक लगाए।
बीपी गोपालिका की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, ब्रिटेन जोखिम वाले देशों में शामिल है। जो भी यात्री विदेश से आएंगे उन्हें अपने खर्च पर एयरपोर्ट पर टेस्ट करानी होगी। राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एयरलाइन 10 फीसदी यात्रियों को रैनडम के आधार पर RT-PCR टेस्ट करेगा, जबकि बाकी 90 फीसदी यात्रियों की RAT टेस्ट की जाएगी।
इन यात्रियों की टेस्ट एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद होगी। यदि जरूरत हुई तो जिन लोगों की RAT टेस्ट की गई है। उनका बाद में RT-PCR टेस्ट भी किया जा सकता है। यात्रियों को कोरोना प्रोटोकॉल के सभी नियम का पालन करना होगा।