राष्ट्रीय

आज से बेंगलुरु में ओला-उबर और रैपिडो पर रोक, 1 नवंबर से शुरू होगा ऑटो वालों का नम्मा यात्री कैब ऐप

आज से बेंगलुरु में ओला ओला-उबर और रैपिडो पर रोक लगा दिया गया है। रोक का आदेश कर्नाटक परिवहन विभाग ने जारी किया है, जिसका पालन नहीं करने पर कंपनी व गाड़ी के मालिकों पर केस दर्ज किया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा।
 

Oct 12, 2022 / 08:07 am

Abhishek Kumar Tripathi

Ola-Uber and Rapido banned in Bangalore from today, Namma passenger cabs of autos will start from November 1

कर्नाटक सरकार ने आज बुधवार यानी 12 अक्टूबर से राइड बुकिंग एप ओला, उबर और रैपिडो पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद ऑटो ड्राइवर्स नम्मा यात्री नाम से कैब ऐप शुरू करने का फैसला लिया है। यह ऐप कन्नड़ राज्योत्सव दिवस पर 1 नवंबर से शुरू होगा, जिसको बेकन फाउंडेशन के पार्टनरशिप के साथ लांच किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस ऐप को इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणी भी सपोर्ट देंगे।
बेंगलुरु ऑटोरिक्शा ड्राइवर्स यूनियन के अध्यक्ष रुद्रमूर्ति ने कहा है कि ओला-उबर और रैपिडो ड्राइवरों का शोषण कर रही हैं। इसके साथ ही यात्रियों से भी मनमानी किराया वसूल कर रही हैं, इसलिए हम इस बैन का स्वागत करते हैं। कर्नाटक सरकार ने इन ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला ज्यादा किराया वसूली की शिकायतें मिलने के बाद लिया है।
नम्मा यात्री कैब ऐप का सरकार तय करेगी किराया
बेंगलुरु ऑटोरिक्शा ड्राइवर्स यूनियन के अध्यक्ष रुद्रमूर्ति ने बताया कि ओला-उबर और रैपिडो पर लगे प्रतिबंध से लोगों को दिक्कत न हो इसलिए हमने अपनी कैब सर्विस ऐप लांच करने का फैसला लिया है, जिसका किराया सरकार की ओर से तय किया जाएगा।
अब ओला-उबर व रैपिडो चलाने पर केस दर्ज होने के साथ लगेगा जुर्माना
कर्नाटक सरकार की ओर से चेतावनी दी गई है कि प्रतिबंध के बाद भी अगर ओला-उबर और रैपिडो अवैध रूप से संचालित होते हैं तो उन पर 5 हजार रुपए जुर्माना लगेगा। वहीं कंपनी व गाड़ी के मालिकों पर केस दर्ज किया जाएगा।
 
न्यूनतम किराया 100 रुपए ले रही थी कैब कंपनियां
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये कैब कंपनियां न्यूनतम किराया 100 रुपए ले रही थी, भले ही राइड की दूरी मात्र 2 किलोमीटर ही क्यों न हो। सरकारी नियम के अनुसार ऑटो 2 किलोमीटर के लिए अधिकतम किराया 30 रुपए ही ले सकते हैं। इसके बाद हर किलोमीटर के लिए यात्रियों से 15 रुपए किराया लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

एक मैसेज भेजकर 18 साल के लड़के ने हैक किया Uber का पूरा नेटवर्क, जांच जारी

Hindi News / National News / आज से बेंगलुरु में ओला-उबर और रैपिडो पर रोक, 1 नवंबर से शुरू होगा ऑटो वालों का नम्मा यात्री कैब ऐप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.