scriptBajaj, TVS और Hero को पछाड़ ये स्कूटर बना नंबर 1, बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड | Ola s1 Most Selling electronic Scooter in 2024 tvs hero bajaj chetak vs ola ev price range speed engine mileage battery life | Patrika News
राष्ट्रीय

Bajaj, TVS और Hero को पछाड़ ये स्कूटर बना नंबर 1, बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

OLA Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में काफी डिमांड बड़ गई है। इस साल ओला कंपनी के स्कूटर ने बजाज (Bajaj), हीरो (Hero) और टीवीएस (TVS) को पछाड़ कर सबसे ज्यादा बिकने का रिकॉर्ड बना दिया।

नई दिल्लीSep 04, 2024 / 04:46 pm

Akash Sharma

Most Selling Scooter in 2024

Most Selling Scooter in 2024

Most Selling Electronic Scooter 2024: इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में काफी डिमांड बड़ गई है। भारतीय बाजार में इस सेग्मेंट में ओला (Ola), हीरो मोटोकॉर्प (Hero), टीवीएस (TVS), एथर एनर्जी और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) का दबदबा रहा है। बात अगर इस साल की करें तो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बाजी मारी है। जनवरी-जुलाई 2024 YTD पीरियड में ओला S1 (OLA S1) ने भारतीया इलेक्ट्रानिक ऑटोमोबाइल मार्केट में 47.85%हिस्सेदारी दर्ज की है। इसी के साथ Ola सबसे अधिक बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर (Most Selling EV) की लिस्ट में टॉप पोजिशन हासिल की है।
OLA S1 Electric Scooter
OLA S1 Electric Scooter

टॉप-3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट (Top 3 Electronic Scooter)

Number 1: इस साल यानी 2024 जनवरी से जुलाई के बीच ओला की 2,68,953 यूनिट बिकी। इसका पर मंथ औसत 38,422 यूनिट आया। ओला S1 (OLA S1) ने मार्केट में 47.85% हिस्सेदारी दर्ज की। इसकी कीमत ₹1.52 लाख है।
TVS iQube Electronic Scooter
TVS iQube Electronic Scooter
नंबर 2: बात अगर नंबर दो की करें तो 1,01,897 यूनिट की बिक्री के साथ TVS iQube ने ये स्थान हासिल किया। इसका प्रति माह औसतन 14,557 रहा। TVS iQube ने मार्केट में 18.13% हिस्सेदारी दर्ज कराई। इसको आप ₹1.01 लाख में घर ला सकते हैं।
bajaj chetak 2901
Bajaj Chetak 2901 Price On Road
नंबर 3: बाजाज चेतक (Bajaj Chetak) इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज ने 1,00,596 यूनिट की बिक्री कर तीसरा स्थान पााया। इसका मार्केट में 17.90% का हिस्सा था। इसकी औसत मासिक बिक्री 14,371 यूनिट है। बजाज चेतक स्कूटर की कीमत 8000 रुपए घटाई गई है। बाजाज चेतक की कीमत घटकर ‎₹95,998.00 हो गई है।

Hindi News / National News / Bajaj, TVS और Hero को पछाड़ ये स्कूटर बना नंबर 1, बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो