scriptCM Delhi Arvind केजरीवाल के खिलाफ सरकारी गवाह कर रहे भाजपा की सहयोगी टीडीपी का प्रचार | Official witness against CM Delhi Arvind Kejriwal is campaigning for BJP's ally TDP | Patrika News
राष्ट्रीय

CM Delhi Arvind केजरीवाल के खिलाफ सरकारी गवाह कर रहे भाजपा की सहयोगी टीडीपी का प्रचार

Delhi CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) को 1 अप्रेल तक के लिए ED की रिमांड में भेज दिया है। कोर्ट में जब वह पैरवी कर रहे थे तो शराब घोटाले (Liquor Case) में सरकारी गवाह बने साउथ ग्रुप के राघव मगुंटा रेड्डी और उनके पिता श्रीनिवासुलु रेड्डी भाजपा (BJP) की सहयोगी टीडीपी(TDP) के लिए चुनाव प्रचार( Election) में व्यस्त थे।

Mar 29, 2024 / 06:09 am

Anand Mani Tripathi

delhi_cm_arvind_kejriwal_did_not_get_relief_delhi_high_court_in_delhi_excise_policy_case_jailed_till_3_april_.png

Delhi CM Arvind Kejriwal : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में गुरुवार को जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ खुद की पैरवी कर रहे थे, तब शराब घोटाले में सरकारी गवाह बने साउथ ग्रुप के राघव मगुंटा रेड्डी और उनके पिता श्रीनिवासुलु रेड्डी भाजपा की सहयोगी टीडीपी के लिए चुनाव प्रचार में व्यस्त थे। अदालत में केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी को भ्रष्ट करार देने की राजनीतिक साजिश के तहत ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है।

ओंगोल से चार बार सांसद रहे राघव और श्रीनिवासुलुइस साल 28 फरवरी को टीडीपी में शामिल हुए। उन्हें टीडीपी से टिकट मिलने की उम्मीद है। इन्हीं के बयान के आधार पर ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोर्ट में ईडी का आरोप है कि बालाजी डिस्टिलरीज के मालिक पिता-पुत्र की जोड़ी ‘साउथ ग्रुप’ का हिस्सा हैं, जिसके सदस्यों ने आप को रिश्वत दी और बदले में नई शुल्क नीति के तहत अनुचित लाभ प्राप्त किया।

नेल्लोर, नई दिल्ली और चेन्नई में रेड्डी के ठिकानों पर ईडी की तलाशी के बाद श्रीनिवासुलु का नाम पहली बार इस मामले में सामने आया। हालांकि, उन्हें इस मामले में कभी आरोपी नहीं बनाया गया। केजरीवाल ने गुरुवार को कोर्ट में कहा कि फरवरी 2023 में राघव को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद पिता टूट गए। अपने बेटे की गिरफ्तारी के बाद श्रीनिवासुलु ने ईडी को दिया अपना पिछला बयान बदल दिया। राघव के सात बयान दर्ज किए गए जिनमें छह उनके खिलाफ नहीं थे। ‘केवल एक बयान मेरे खिलाफ था। जैसे ही उन्होंने मेरे खिलाफ बयान दिया, उन्हें रिहा कर दिया गया।’ राघव को पिछले साल अक्टूबर में ईडी मामले में माफी मिली और इस साल फरवरी में सीबीआइ के मामले में अग्रिम जमानत।

 


केजरीवाल ने कहा, असली शराब घोटाला शुरू होता है ईडी की जांच के बाद। जब ईडी की जांच शुरू होती है। ईडी की जांच के दो मकसद हैं। एक स्मोकस्क्रीन क्रिएट करना प्योर देश के सामने- आम आदमी पार्टी ने चोरी की है, आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचारी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले में सरकारी गवाह सारथ रेड्डी को उनके खिलाफ बयान देने के बाद मामले में जमानत मिल गई। रेड्डी ने उनकी गिरफ्तारी के बाद भाजपा को 55 करोड़ रुपए का चंदा दिया।

 


राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को केजरीवाल की ईडी की रिमांड अवधि चार दिन और बढ़ा दी है। अब वे एक अप्रेल तक ईडी की हिरासत में रहेंगे। ईडी ने सात दिन की रिमांड मांगते हुए कहा कि हमें गोवा के कुछ लोगों को केजरीवाल के सामने बैठाकर पूछताछ करनी है। इधर, दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल को बड़ी राहत मिली। केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की याचिका खारिज हो गई है। हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस मनमोहन ने कहा कि यह राजनीतिक मामला है, जो न्यायपालिका के दायरे में नहीं आता। यह मामला राष्ट्रपति के पास जाएगा। इस पर उन्हें विचार करना हैं।

Hindi News / National News / CM Delhi Arvind केजरीवाल के खिलाफ सरकारी गवाह कर रहे भाजपा की सहयोगी टीडीपी का प्रचार

ट्रेंडिंग वीडियो