scriptOfficers Transferred: किसान आंदोलन के बीच 32 IAS और PPSC अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट | officers transferred Farmers protest 10 IAS 22 Punjab Public Service Commission officers psc see transfer list | Patrika News
राष्ट्रीय

Officers Transferred: किसान आंदोलन के बीच 32 IAS और PPSC अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

IAS/PPSC Officers Transferred: प्रदर्शनकारी किसानों को शंभू बॉर्डर पर रोकने बाद पंजाव से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां 10 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) के 22 अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है।

नई दिल्लीDec 06, 2024 / 06:21 pm

Akash Sharma

IAS Transfer
IAS/PPSC Officers Transferred: ‘दिल्ली चलो’ मार्च पर प्रदर्शनकारी किसानों को शंभू बॉर्डर पर रोक दिया गया। शंभू बॉर्डर से ड्रोन विजुअल्स में पुलिस बैरिकेड्स दिखे, जहां प्रदर्शनकारी 101 किसानों को रोका गया। बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। भारतीय किसान परिषद (BKP) के नेतृत्व में अन्य किसान संगठनों के सहयोग से किया जा रहा यह विरोध प्रदर्शन न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी सहित कृषि सुधारों से जुड़े मुआवजे और लाभ की मांग करता है। इसी बीच पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां 10 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) के 22 अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है।

Hindi News / National News / Officers Transferred: किसान आंदोलन के बीच 32 IAS और PPSC अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो