राष्ट्रीय

ओडिशा सरकार ने ‘इमरजेंसी’ में जेल गए लोगों के लिए की बड़ी घोषणा, 20 हजार रुपये की मिलेगी मासिक पेंशन

Odisha: ओडिशा सरकार ने अपातकाल के दौरान जेल गए लोगों के लिए 20 हजार रुपये मासिक पेंशन देने की घोषणा की है।

भुवनेश्वरJan 13, 2025 / 07:46 pm

Ashib Khan

people jailed during emergency monthly pension

Odisha: ओडिशा की बीजेपी सरकार ने ‘इमरजेंसी’ में जेल गए लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है। प्रदेश सरकार ने हर महीने 20 हजार रुपये देने की घोषणा की है। इसको लेकर राज्य गृह विभाग ने एक अधिसूचना जारी है। इससे पहले 2 जनवरी को सीएम मोहन चरण मांझी ने आंतरिक सुरक्षा अधिनियम, भारत रक्षा नियम या भारत रक्षा एवं आंतरिक सुरक्षा नियम के तहत आपातकाल के दौरान गिरफ्तार और जेल में बंद लोगों के लिए मासिक पेंशन के प्रावधान की घोषणा की थी। 

इलाज का भी खर्चा उठाएगी प्रदेश सरकार

प्रदेश सरकार इमरजेंसी के दौरान जेल गए सभी लोगों के इलाज का खर्चा भी वहन करेगी। अधिसूचना में कहा गया है कि 1 जनवरी 2025 तक जीवित लोगों को पेंशन और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बता दें कि 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 के बीच आपातकाल का विरोध करने के कारण सैकड़ों लोगों को देश भर की विभिन्न जेलों में कैद किया गया था।

1 जनवरी 2025 से होंगे प्रभावी

अधिसूचना में कहा गया है कि पेंशन जीवित व्यक्तियों (जो 1 जनवरी 2025 तक जीवित हैं) को मिलेगी, भले ही वह जेल में कितने ही समय के लिए रहा हो। अधिसूचना कहा गया है कि ये लाभ 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी होंगे तथा उस तिथि से पहले किसी भी अवधि के लिए कोई लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा। 

इन राज्यों में मिल रही पेंशन

इमरजेंसी में जेल गए लोगों के लिए हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड और असम में इमरजेंसी में जेल गए लोगों को पेंशन दी जाती है।  

यह भी पढ़ें

केजरीवाल का बीजेपी से सवाल, जाट समुदाय को केंद्र की OBC सूची में कब दी जाएगी जगह ?

Hindi News / National News / ओडिशा सरकार ने ‘इमरजेंसी’ में जेल गए लोगों के लिए की बड़ी घोषणा, 20 हजार रुपये की मिलेगी मासिक पेंशन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.