राष्ट्रीय

Nuh Bus Accident: कंगन, कुंडल और कड़े से हुई मां-बेटी और बाप की पहचान, चलती बस में जिंदा जले 10 तीर्थयात्री

Nuh Bus Accident: हरियाणा के नूंह में कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर बीती रात को एक भीषण हादसा हो गया था। श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लग जाने से 10 यात्री जिंदा जल गए।

नई दिल्लीMay 19, 2024 / 12:22 pm

Shaitan Prajapat

Nuh Bus Accident: हरियाणा के नूंह में कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर बीती रात को एक भीषण हादसा हो गया था। श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लग जाने से 10 यात्री जिंदा जल गए। वहीं दो दर्जन से ज्यादा झुलस गए। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे में शिकार हुए सभी लोग पंजाब के रहने वाले हैं। इस बस में 60 लोग सवार थे, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। सभी लोग पंजाब के लुधियाना होशियारपुर और चंडीगढ़ के रहने वाले थे।

कंगन, कुंडल और कपड़ों से हुई मृतकों की पहचान

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान कड़ा, कंगन, कुंडल और कपड़ों से की गई है। मृतकों में 12 साल की बच्ची भी शामिल हैं। मरने वालों में छह लोग होशियारपुर के शालीमार नगर के है। इनमें से तीन एक ही परिवार के हैं। मरने वालों में गौतम पुत्र राकेश कुमार, शशि सुनीला, सुनीता, अमरावती उषा, शारदा और सुनीता बताए जा रहे हैं।

जानिए हादसे की वजह

देर रात डेढ़ बजे के करीब बस में आग लग गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में बस में आग लगी हुई दिख रही है और यह किसी फ्लाईओवर या पुल जैसी जगह पर खड़ी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि एसी में शॉर्ट सर्किट से बस में आग लगी है।

बस से कूद कर यात्रियों ने बचाई अपनी जान

बस में सवार एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलने पर वह बस से कूद गई और खुद को बचा लिया। उसने बताया कि एक बाइक सवार व्यक्ति ने बस में आग लगी हुई देखी और उसने बस को ओवरटेक करके ड्राइवर को इसके बारे में बताया। महिला ने बताया कि मैंने बस के नीचे से आवाज सुनी। हालांकि, बाद में बदबू भी आई। कई किलोमीटर तक बस के पीछे रहने वाला एक बाइक सवार आगे निकल गया और ड्राइवर से कहा कि बस में आग लग गई है। मैं आगे की सीटों में से एक पर बैठी थी, इसलिए मैं कूद गई।

तीर्थयात्रा कर लौट रहे थे घर

महिला ने बताया कि कई यात्री उसके रिश्तेदार थे और वे पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले थे। वह भी लुधियाना से है। उसने बताया कि वे 7-8 दिन की तीर्थयात्रा पर गए थे और घर लौट रहे थे। तभी अचानक यह हादसो हो गया।
यह भी पढ़ें

फलोदी का सट्टा बाजार हुआ गर्म, बीजेपी 300 के पार, कांग्रेस को 70 सीटें भी मिलना हुआ मुश्किल


यह भी पढ़ें

Lok Sabha Elections 2024 : छठे चरण में 338 प्रत्याशी करोड़पति, 180 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले, देखें पूरी रिपोर्ट


यह भी पढ़ें

Swati Maliwal : कई मुश्किलों में फंसे ​केजरीवाल, पहली बार CM के साथ राष्ट्रीय दल को ED ने बनाया घोटाले का आरोपी


यह भी पढ़ें

Reservation : बीजेपी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, ‘जब तक पीएम मोदी हैं, पिछड़ों का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता’


Hindi News / National News / Nuh Bus Accident: कंगन, कुंडल और कड़े से हुई मां-बेटी और बाप की पहचान, चलती बस में जिंदा जले 10 तीर्थयात्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.