scriptNSO: बैंकों में हर तीसरा खाता महिला का, लेकिन कहां जा रहा पैसा? एनएसओ के आंकड़े चौंकाने वाले | NSO: Every third bank account is of woman, but where is money going NSO figures are shocking | Patrika News
राष्ट्रीय

NSO: बैंकों में हर तीसरा खाता महिला का, लेकिन कहां जा रहा पैसा? एनएसओ के आंकड़े चौंकाने वाले

NSO: एनएसओ की नई रिपोर्ट से यह स्पष्ट होता है कि बैंकों में जमा कुल धन का केवल पांचवां हिस्सा ही महिला खाताधारकों के पास है, जबकि हर तीसरा खाता महिला के नाम पर है।

नई दिल्लीAug 18, 2024 / 10:14 am

Shaitan Prajapat

NSO: देश के बैंकों में हर तीसरा खाता महिला के नाम है लेकिन धन का सिर्फ पांचवां हिस्सा ही महिलाओं के खाते में जमा है। इससे पता चलता है कि देश में महिलाओं और पुरुषों के बीच वित्तीय असमानता है। यह खुलासा हाल में जारी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की रिपोर्ट में हुआ।

महिलाओं के नाम पर खुल रहे खाते

आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2023 तक कुल 2.52 अरब व्यक्तिगत खातों में से 36.4 प्रतिशत, यानी 91.77 करोड़ खाते महिलाओं के नाम पर थे। इन खातों में विभिन्न सामाजिक और पेशेवर समूहों के लोग शामिल हैं, जैसे हिंदू अविभाजित परिवार, किसान, कारोबारी, पेशेवर, स्वरोजगार करने वाले, और वेतन पर काम करने वाले। हालांकि, इन खातों में जमा कुल 187 लाख करोड़ रुपये में से केवल 20.8 प्रतिशत, यानी 39 लाख करोड़ रुपये ही महिलाओं के खातों में जमा थे। यह अंतर वित्तीय असमानता को दर्शाता है, जो पुरुषों और महिलाओं के बीच मौजूद है।
2.52 अरब व्यक्तिगत खाते हैं बैंकों में
187 लाख करोड़ जमा है इन खातों में
91.77 करोड़ खाते हैं महिलाओं के नाम
36.4 फीसदी महिलाओं के नाम खाते
39 लाख करोड़ जमा है महिलाओं के खाते में
20.8 प्रतिशत रकम है यह कुल जमा राशि की

ग्रामीण महिलाओं के नाम अधिक धन जमा

महानगरों में जमा कुल धन में से महिलाओं के नाम : 1.9 लाख करोड़
ग्रामीण इलाकों में जमा कुल धन में से महिलाओं खातों में जमा : 5.91 लाख करोड़
ऐसा इसलिए: जनधन खाते खुलने से ग्रामीण महिलाओं को मिला लाभ

Hindi News / National News / NSO: बैंकों में हर तीसरा खाता महिला का, लेकिन कहां जा रहा पैसा? एनएसओ के आंकड़े चौंकाने वाले

ट्रेंडिंग वीडियो