संसद में विदेश मंत्री से मिले राहुल गांधी बांग्लादेश में हुई तख्तापलट के बाद कांग्रेस नेता और नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से उनके ऑफिस में मिले। वहीं, विदेश मंत्री ने बांग्लादेश में हुई घटनाक्रम की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को दी।
शेख हसीना ने इंग्लैंड की सरकार से मांगी शरण! सूत्रों का कहना है कि शेख हसीना लंदन जाने की तैयारी कर रही हैं। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इंग्लैंड की सरकार से शरण मांगी है। इस बीच बांग्लादेश का मुद्दा संसद में भी उठाने की कोशिश की गई। लोकसभा में टीएमसी सांसद ने संसद में बांग्लादेश का मुद्दा उठाने की कोशिश की। लेकिन, आसन पर बैठे पीठासीन सभापति जगदंबिका पाल ने उन्हें इस मामले पर बोलने की अनुमति नहीं दी।