राष्ट्रीय

शेख हसीना से हिंडन एयरबेस पर मिले NSA अजीत डोभाल, संसद में विदेश मंत्री से मिले राहुल गांधी

Sheikh Hasina: प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत आ चुकी हैं।

नई दिल्लीAug 05, 2024 / 08:38 pm

Prashant Tiwari

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश में हो रहे विद्रोह के बाद सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत आ चुकी हैं। सोमवार शाम 5.30 बजे उनका विमान यूपी के गाजियाबाद स्थित वायु सेना के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ। यहां उन्हें देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने रिसिव किया।
संसद में विदेश मंत्री से मिले राहुल गांधी

बांग्लादेश में हुई तख्तापलट के बाद कांग्रेस नेता और नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से उनके ऑफिस में मिले। वहीं, विदेश मंत्री ने बांग्लादेश में हुई घटनाक्रम की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को दी।
शेख हसीना ने इंग्लैंड की सरकार से मांगी शरण!

सूत्रों का कहना है कि शेख हसीना लंदन जाने की तैयारी कर रही हैं। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इंग्लैंड की सरकार से शरण मांगी है। इस बीच बांग्लादेश का मुद्दा संसद में भी उठाने की कोशिश की गई। लोकसभा में टीएमसी सांसद ने संसद में बांग्लादेश का मुद्दा उठाने की कोशिश की। लेकिन, आसन पर बैठे पीठासीन सभापति जगदंबिका पाल ने उन्हें इस मामले पर बोलने की अनुमति नहीं दी।
ये भी पढ़ें: Sheikh Hasina: गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा शेख हसीना का जहाज

Hindi News / National News / शेख हसीना से हिंडन एयरबेस पर मिले NSA अजीत डोभाल, संसद में विदेश मंत्री से मिले राहुल गांधी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.