राष्ट्रीय

खुशखबरी: NPS ने एक वर्ष में दिया 30 फीसदी रिटर्न, पेंशन योजना में निवेश भी 29 फीसदी बढ़ा

Pension Scheme: 11.43 प्रतिशत रिटर्न मिला एक साल में केंद्र सरकार की योजनाओं में, जबकि स्टेट गवर्नमेंट स्कीम्स का रिटर्न 11.39 प्रतिशत रहा।

Feb 10, 2024 / 07:56 am

Prashant Tiwari

 

शेयर बाजार में तेजी के कारण नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) की इक्विटी स्कीम ने पिछले एक साल में निवेशकों को लार्जकैप म्यूचअल फंड्स से भी अधिक 30.2 प्रतिशत का जोरदार रिटर्न दिया है, वहीं 3 साल में एनपीएस की इक्विटी स्कीम ने सालाना औसतन16.89 प्रतिशत और अपनी शुरुआत से अब तक 13.34 प्रतिशत सालाना से अधिक रिटर्न दिया है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, जो लोग रिटायरमेंट के लिए निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए एनपीएस की इक्विटी स्कीम सबसे अधिक मुफीद है। एनपीएस का कुल एयूएम (प्रबंधनीय संपत्ति) सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढक़र 11.26 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इसमें अटल पेंशन योजना में आया निवेश भी शामिल है।

 

रिटायरमेंट स्कीम: एनपीएस का एसेट 2024 में 12 लाख करोड़ रुपए का होने की उम्मीद

02 लाख करोड़ रुपए का निवेश एनपीएस ने इक्विटी में किया है, जो और बढऩे की उम्मीद।

11.43 प्रतिशत रिटर्न मिला एक साल में केंद्र सरकार की योजनाओं में, जबकि स्टेट गवर्नमेंट स्कीम्स का रिटर्न 11.39 प्रतिशत रहा।

9.17 प्रतिशत सालाना औसत रिटर्न दिया है केंद्र सरकार की योजनाओं ने अपनी शुरुआत से अब तक, राज्य सरकार की योजनाओं का रिटर्न रहा 8.85 प्रतिशत फीसदी।

16 प्रतिशत बढ़े सब्सक्राइबर, 7.13 करोड़ है एनपीएस और अटल पेंशन योजना के सब्सक्राइबर्स की कुल संख्या जो एक साल पहले 6.16 करोड़ थी।

एनपीएस में इतना मिला रिटर्न

स्कीम01 साल03 सालअब तक
इक्विटी30.216.8913.34
कॉरपोरेट बॉन्ड7.875.159.06
जी-सेक9.614.308.56
अटल पेंशन योजना13.657.549.40
(सालाना औसत रिटर्न के आंकड़े फीसदी में)

05 साल में ऐसे बढ़ा एनपीएस का एयूएम

वर्षकुल परिसंपत्ति
2019-204.17
2020-215.78
2021-227.36
2022-238.98
2023-24*11.30

(राशि लाख करोड़ रुपए में, *1 अप्रैल 2023 से 09 फरवरी, 2024 तक के आंकड़े)


किसने कितना किया निवेश

केंद्रीय कर्मचारी3.10,96,195
राज्य कर्मचारी5,25,241
कॉरपोरेट कर्मचारी1,45,459
आम लोग71,129
अटल पेंशनधारक31,976
(राशि करोड़ रुपए में)

ये भी पढ़ें: ‘भारत रत्न’ की लिस्ट हुई लंबी, कर्पूरी ठाकुर और आडवाणी के बाद अब पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन के नाम जुड़े

Hindi News / National News / खुशखबरी: NPS ने एक वर्ष में दिया 30 फीसदी रिटर्न, पेंशन योजना में निवेश भी 29 फीसदी बढ़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.