अब बिहार सरकार दावा कर रही है कि दिसंबर शुरू होने से पहले ही हम 8 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लेंगे। बता दें कि भारत सरकार भी अब कोरोना टीकाकरण अभियान को और तेज करने के लिए घर-घर जाकर टीका लगाने का अभियान शुरू कर रही है। इसी क्रम में बिहार में भी लोग अब घर बैठे कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें सिर्फ एक फोन करना होगा।
बिहार सरकार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पर अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने के लिए जल्द ही टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। ऐसे में कोई भी व्यक्ति जिसे टीका लगवाना हो, उसके सिर्फ एक कॉल करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर पहुंच कर वैक्सीन लगाएगी। सरकार का मानना है कि इस मुहिम से टीकाकरण अभियान में और तेजी आएगी।