राष्ट्रीय

इस आईटी कंपनी ने खत्म किया वर्क फ्रॉम होम, अब हफ्ते में 3 दिन ऑफिस आना जरूरी वरना…

प्रमुख आईटी कंपनी HCL टेक्नोलॉजीज ने अपने कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन ऑफिस आने के लिए कहा है। ऐसा नहीं करने वाले कर्मचारियों को अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

Feb 16, 2024 / 03:22 pm

Shaitan Prajapat

भारत की प्रमुख आईटी कंपनियों में से एक एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने एक नई नीति की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी ने कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम खत्म कर दिया है। अब सप्ताह में तीन दिन ऑफिस आना अनिर्वाय कर दिया है। कंपनी का नया आदेश 19 फरवरी यानी सोमवार से लागू हो रहा है। अगर कर्मचारी आदेश का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बीते दिनों अन्य आईटी दिग्गज, जैसे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस और विप्रो ने अपने कर्मचारियों को ऑफिस से काम करने के लिए कहा है।


ऑफिस नहीं आने वाले पर होगी कार्रवाई

एचसीएल टेक के ग्लोबल हेड ऑफ पीपल फंक्शन, डीएफएस, विकास शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि सभी डीएफएस कर्मचारी प्रति सप्ताह कम से कम तीन दिन अपने नामित कार्यालयों से काम करना जरूरी हैं। प्रबंधन तीन दिन की कार्यालय उपस्थिति नीति पर कायम है। इसका अनुपालन न करने पर बिना वेतन छुट्टी की धमकी दे रहा है।

HCL से पहले ये आईटी कंपनियां जारी कर चुकी है आदेश

HCL टेक्नोलॉजीज अब उन प्रमुख कंपनियों में शामिल हो गई है, जिन्होंने कर्मचारियों को ऑफिस से काम करने के लिए कहा गया है। बीते दिनों अन्य आईटी दिग्गज, जैसे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस और विप्रो ने अपने कर्मचारियों को ऑफिस में आकर काम करने के लिए कहा है। TCS ने कर्मचारियों को हफ्ते में पांच दिन, इंफोसिस ने महीने में दस दिन और विप्रो ने हफ्ते में तीन दिन ऑफिस से काम करने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का किया उद्घाटन, इतने करोड़ की लागत से हुआ निर्माण



यह भी पढ़ें

Delhi Electric Buses: दिल्लीवालों को बड़ी सौगात! 1,650 इलेक्ट्रिक बसों के साथ दुनिया में तीसरे नंबर पर राजधानी

Hindi News / National News / इस आईटी कंपनी ने खत्म किया वर्क फ्रॉम होम, अब हफ्ते में 3 दिन ऑफिस आना जरूरी वरना…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.