ऑफिस नहीं आने वाले पर होगी कार्रवाई
एचसीएल टेक के ग्लोबल हेड ऑफ पीपल फंक्शन, डीएफएस, विकास शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि सभी डीएफएस कर्मचारी प्रति सप्ताह कम से कम तीन दिन अपने नामित कार्यालयों से काम करना जरूरी हैं। प्रबंधन तीन दिन की कार्यालय उपस्थिति नीति पर कायम है। इसका अनुपालन न करने पर बिना वेतन छुट्टी की धमकी दे रहा है।
HCL से पहले ये आईटी कंपनियां जारी कर चुकी है आदेश
HCL टेक्नोलॉजीज अब उन प्रमुख कंपनियों में शामिल हो गई है, जिन्होंने कर्मचारियों को ऑफिस से काम करने के लिए कहा गया है। बीते दिनों अन्य आईटी दिग्गज, जैसे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस और विप्रो ने अपने कर्मचारियों को ऑफिस में आकर काम करने के लिए कहा है। TCS ने कर्मचारियों को हफ्ते में पांच दिन, इंफोसिस ने महीने में दस दिन और विप्रो ने हफ्ते में तीन दिन ऑफिस से काम करने के निर्देश दिए है।