मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि यह जानकारी आते ही ‘मैंने तत्काल विभाग को निर्देश दिया कि मंत्रियों की कॉलोनी सहित सभी सरकारी आवास में प्रीपेड मीटर लगाए जाएं।’सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसी भी मंत्री, अधिकारी या सरकारी कर्मचारी को सब्सिडी पर बिजली नहीं दी जाए।
मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बताया है कि असम आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबीपीएम-जेएवाई) में एक करोड़ कार्ड जारी करने वाला पहला राज्य बन गया है। इस कार्ड के माध्यम से हर साल सूचीबद्ध अस्पताल में पांच लाख रुपए का नि:शुल्क मिलता है। इससे राज्य के लोगों को काफी लाभ मिलने जा रहा है।