scriptIndian Army: अब युद्ध में शहीद सैनिकों को मिलेगी 55 लाख रुपए की अनुग्रह राशि, अग्निवीर बलिदानियों को मिलेगी पेंशन, संसदीय समिति ने की सिफारिश | Now martyred soldiers in the war get ex-gratia Rs 55 lakh Agniveer soldiers martyrs will get pension parliamentary committee recommended | Patrika News
राष्ट्रीय

Indian Army: अब युद्ध में शहीद सैनिकों को मिलेगी 55 लाख रुपए की अनुग्रह राशि, अग्निवीर बलिदानियों को मिलेगी पेंशन, संसदीय समिति ने की सिफारिश

Indian Army Agniveer Scheme Update: अब युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों को 55 लाख रुपए अग्निवीर योजना के तहत अनुग्रह राशि (Compensation Money) और बलिदानियों को पेंशन और लाभ दिया जाएगा। इसके लिए संसदीय समिति ने सिफारिश की है।

Feb 10, 2024 / 02:48 pm

Anand Mani Tripathi

Indian_Army_Agniveer_Scheme_Compensation_Money

अब कर्तव्यपथ पर शहीद होने वाले अग्निवीरों को भी पेंशन और अन्य सुविधाएं मिल सकती हैं। संसदीय समिति ने सैनिकों की तरह ही सभी अग्निवीरों को यह सुविधा देने की सिफारिश की है। अभी कोई होता है तो उसे सामान्य सैनिक की तरह पेंशन या फिर अन्य सुविधा लाभ नहीं दिए जाने का प्रावधान है। इसके साथ ही समिति ने सैनिकों को मिलने वाली अनुग्रह राशि को भी 10 लाख रुपए किए जाने की सिफारिश की है। यह सिफारिश सभी वर्गो के लिए की गई है। समिति ने कहा है कि इसकी न्यूनतम राशि 35 और अधिकतम राशि 55 लाख रुपए होनी चाहिए।

 

Indian Army Agniveer Scheme Update Indian Air Force And Indian Navy

 

रक्षा मंत्रालय ने जून 2022 में अग्निपथ सेवा (Agniveer Scheme) की शुरुआत की थी। इसके अंतर्गत तीनों सेनाओं में चार साल के लिए शामिल किया जा रहा था। रक्षा मंत्रालय का मकसद था कि सेना को युवा करना है। इसे में 17 से 21 साल के युवाओं को इसमें भर्ती किया जा रहा है। इसमें से मानक पर खरा उतरने वाले 25 फीसदी युवाओं को सेना मंे स्थाई रूप से रखा जा रहा है।

Hindi News/ National News / Indian Army: अब युद्ध में शहीद सैनिकों को मिलेगी 55 लाख रुपए की अनुग्रह राशि, अग्निवीर बलिदानियों को मिलेगी पेंशन, संसदीय समिति ने की सिफारिश

ट्रेंडिंग वीडियो