राष्ट्रीय

थम नहीं रही अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें, अब 20 अगस्त तक जेल में रहेंगे दिल्ली के सीएम 

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।

नई दिल्लीAug 08, 2024 / 06:44 pm

Prashant Tiwari

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। केजरीवाल की हिरासत की अवधि समाप्त होने पर तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी। न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा की पीठ ने केजरीवाल को रिहाई के लिए निचली अदालत का दरवाजा खटखटाने को कहा।
दिल्ली हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

दिल्ली हाई कोर्ट ने हालांकि भ्रष्टाचार मामले में उनकी जमानत याचिका पर अभी फैसला नहीं सुनाया है। सीबीआई ने सीएम केजरीवाल और अन्य आरोपियों के खिलाफ एक विशेष अदालत में अपनी चार्जशीट दाखिल की है। ईडी ने पहले ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दायर कर दी है, जिसमें आप और इसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया गया है।
स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षा मंत्री करेंगी ध्वजारोहण

12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था, लेकिन सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के चलते वो जेल से बाहर नहीं आ सके। सीएम केजरीवाल वर्तमान में शराब घोटाला से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। बुधवार को उन्होंने दिल्ली के एलजी वी.के. सक्सेना को पत्र लिखकर सूचित किया कि इस स्वतंत्रता दिवस पर उनकी जगह शिक्षा मंत्री आतिशी ध्वजारोहण करेंगी।
ये भी पढ़ें: One Nation-One Election: कांग्रेस, AAP और BSP ने किया ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ का विरोध, BJP समेत 32 पार्टियों ने किया समर्थन

Hindi News / National News / थम नहीं रही अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें, अब 20 अगस्त तक जेल में रहेंगे दिल्ली के सीएम 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.