ड्रोन में ये है खास? 12-20 घंटे है FWD-200B की सहनशक्ति
370 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति
200 किमी की ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन रेंज
100 किलोग्राम तक वजन लेकर उड़ने में सक्षम
लंबी दूरी का मानव रहित विमान
मध्यम ऊंचाई पर इसकी उड़ान
भारत में डिजायन और तैयार किया गया
जासूसी के लिए ऑप्टिकल निगरानी उपकरण
हवाई हमले के लिए सटीक हथियार
370 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति
200 किमी की ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन रेंज
100 किलोग्राम तक वजन लेकर उड़ने में सक्षम
लंबी दूरी का मानव रहित विमान
मध्यम ऊंचाई पर इसकी उड़ान
भारत में डिजायन और तैयार किया गया
जासूसी के लिए ऑप्टिकल निगरानी उपकरण
हवाई हमले के लिए सटीक हथियार
कितना सस्ता है विदेशी ड्रोन्स से? फ्लाइंग वेज डिफेंस के संस्थापक सुहास तेजस्कंदा ने बताया कि FWD-200B और DRDO जैसे एजेंसियों के प्रयास के बाद बमबर्षक ड्रोन तैयार किया गया है। सबसे बड़ी बात यह कि इसकी कीमत सिर्फ 25 करोड़ रुपए है और यह अमरीकी प्रीडेटर ड्रोन को टक्कर देने में सक्षम है। एक अमरीकी ड्रोन की कीमत करीब 250 करोड़ रुपए है।