राष्ट्रीय

Rules Changing: आज से होने वाले हैं ये अहम बदलाव, जानिए आपकी जेब पर क्या होगा असर

Rules Changing : 1 नवंबर से कई फाइनेंशियल नियमों में बदलाव देखने को मिलेगा। एलपीजी रेट, केवाईसी, जीएसटी आदि नियमों में बदलाव होगा, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है।

Nov 01, 2023 / 07:18 am

Shaitan Prajapat

Rules Changing

1st November Rule Changes : नवंबर का महीना कई बड़े त्योहारों और व्रतों से भरा रहने वाला है। इस महीने करवा चौथ के अलावा धनतेरस, दीवाली, छठ पूजा और देवउठनी एकादशी जैसे प्रमुख त्योहार दस्तक देने वाले है। त्योहारी माह होने के साथ-साथ कई फाइनेंशियल नियमों में एक नवंबर को बदलाव देखने को मिलेगा। इसका सीधा असर आमजन की जेब पर पड़ने वाला है। एक नवंबर से इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट पर लेनदेन शुल्क बढ़ाएगा। ई-चालान सहित कई नियमों में बदलाव होने जा रहे है।

LPG सिलेंडर के दामों में बदलाव

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमत में बदलाव करती है। पांच राज्यों के चुनाव को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि नवंबर में घरेलू सिलेंडर के दामों में कटौती हो सकती है। इसके अलावा CNG का भी रेट अपडेट किया जा सकता है।


KYC की अनिवार्यता

1 नवंबर से इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सभी बीमा धारकों को केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है। इसका आपके क्लेम पर असर पड़ेगा। यदि आप नियम का पालन नहीं करते हैं तो आपका क्लेम रद्द कर दिया जाएगा।


बड़े बिजनेस के लिए जीएसटी बदलाव

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के मुताबिक 100 करोड़ रुपए और उससे ज्यादा के कारोबार वाले बिजनेस को एक नवंबर से 30 दिनों के अंदर ई-चालान पोर्टल पर जीएसटी चालान अपलोड करना। अर्थारिटी ने यह निर्णय सितंबर में लिया था, जो एक नवंबर को लागू हो रहा है।

लैपटॉप इम्पोर्ट को लेकर डेडलाइन

भारत सरकार ने 30 अक्टूबर तक एचएसएन 8741 कैटेगरी के तहत आने वाले लैपटॉप टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर और कई इलेक्ट्रॉनिक चीजों के इंपोर्ट पर छूट दी है। हालांकि एक नवंबर से क्या होगा इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

लेन देन देना होगा चार्ज

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने 20 अक्टूबर को कहा था कि नवंबर की पहली तारीख से इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट पर लेनदेन शुल्क बढाने जा रहे है। यह बदलाव एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स ऑप्शंस पर लगाए जाएंगे। लेनदेन की लागत बढ़ाने से इसका व्यापारियों पर असर पड़ेगा।

किंडल रीडर के लिए बदलाव

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन भी अपने नियमों में बदलाव करने जा रही है। अमेजन ने ऐलान किया है कि वह किंडल पर सपोर्टेड फाइलों के लिए सपोर्ट खत्म कर रहा है। कंपनी ने कहा कि वह 1 नवंबर से MOBI फॉर्मेट का सपोर्ट नहीं करेगा। किंडल यूजर्स को प्रभावित करेगा जो iOS, एंड्रॉइड, विंडोज और मैक पर ईमेल, किंडल ऐप्स के माध्यम से MOBI फाइलें भेजते हैं।

Hindi News / National News / Rules Changing: आज से होने वाले हैं ये अहम बदलाव, जानिए आपकी जेब पर क्या होगा असर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.