राष्ट्रीय

नीतीश कुमार नहीं दक्षिण का ये नेता है PM मोदी का सबसे बड़ा सहयोगी, जानें NDA सरकार को स्थिर रखने में कैसे करेगा मदद

Lok Sabha Elections 2024: आंध्रप्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी सबसे बड़े सहयोगी दल के रूप में सामने आई है, पढ़िए जग्गोसिंह धाकड़ की विशेष रिपोर्ट…

हैदराबादJun 06, 2024 / 09:06 pm

Prashant Tiwari

देश के लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा को अपने दम पर बहुमत नहीं मिल पाया है, लेकिन सहयोगी दलों को मिली सीटों को मिलाकर आंकड़ा बहुमत के अंक को पार कर गया है। आंध्रप्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी सबसे बड़े सहयोगी दल के रूप में सामने आई है। आंध्रप्रदेश में 25 लोकसभा सीटें हैं। टीडीपी ने अकेले 16 सीटों पर जीत दर्ज की है। भाजपा को 3 और जनसेना को 2 सीटों पर बढ़त मिली है। वाइएसआरसीपी 4 सीटों पर ही सिमट गई। 
वाइएसआरसीपी का सूपड़ा साफ

इसी तरह विधानसभा चुनाव में भी यहां सत्तारूढ़ दल वाइएसआरसीपी का सूपड़ा साफ हो गया है। विधानसभा की 175 सीटों में से टीडीपी को 135 सीटों पर जीत मिली है। सहयोगी दल जनसेना को 21 और भाजपा को 8 सीटों पर जीत मिली है। वाइएसआरसीपी केवल 11 सीटों पर सिमट गई है। कांग्रेस का यहां खाता ही नहीं खुल पाया है। आंध्रप्रदेश में लोकसभा के साथ विधानसभा के भी चुनाव हुए हैं। ऐसे में टीडीपी के सामने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के साथ ही राज्य में सत्ता में वापसी की चुनौती थी।

एनडीए को भी आंध्रप्रदेश में सहयोगी दल की जरूरत थी, क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा का आंध्रप्रदेश में खाता ही नहीं खुल पाया था। ऐसे में भाजपा ने इस बार यहां टीडीपी और जनसेना के साथ गठबंधन के लिए हाथ आगे बढ़ाया। तीनों दलों के बीच सीट शेयरिंग की बात तय होने के बाद गठबंधन हो गया। गठबंधन होने के तत्काल बाद ही यहां तीनों दलों ने मिलकर आक्रामक प्रचार अभियान शुरू किया था।
जगनमोहन सरकार की विफलताओं को मुद्दा बनाया

भाजपा-टीडीपी-जनसेना गठबंधन ने जगनमोहन सरकार की विफलताओं को मुद्दा बनाया। इन तीनों दलों ने मिलकर राज्य सरकार के विरोध में चल रही लहर को तेजी से फैलाया। जगनमोहन रेड्डी और उनकी बहन वाइएस शर्मिला के बीच चल रहे विवाद को भी अपने पक्ष में भुनाने मेंभाजपा-टीडीपी-जनसेना गठबंधन ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र को पंसद नहीं आया ‘तोडफ़ोड़’, अजित पवार के साथ आना से भी बीजेपी को नहीं मिला फायदा

Hindi News / National News / नीतीश कुमार नहीं दक्षिण का ये नेता है PM मोदी का सबसे बड़ा सहयोगी, जानें NDA सरकार को स्थिर रखने में कैसे करेगा मदद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.