DPCC के अनुसार ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 23 हॉटस्पॉट क्षेत्र में जहांगीरपुरी, अशोक विहार, करोल बाग, कश्मीरी गेट, आनंद विहार, सोनिया विहार, वजीरपुर, मंदिर मार्ग, पंजाबी बाग, मुंडका और रोहिणी शामिल हैं। औद्योगिक, वाणिज्यिक और आवासीय क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण के लिए अलग-अलग मानक तैयार किए गए हैं, जिसके आधार पर दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने यह रिपोर्ट तैयार की है।
DPCC ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जहांगीरपुरी स्टेशन ने शुक्रवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच शोर का स्तर सबसे अधिक होता है। वहीं इंटर स्टेट बस टर्मिनल पर स्थित कश्मीरी गेट के आस पास रात के समय भी शोर का स्तर काफी तेज पाया गया है। इसके साथ ही रिपोर्ट में इसी तरह बताया गया है कि किन इलाकों में कब सबसे ज्यादा शोर रहता है।
DPCC ने ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए DPCC ने स्थानीय निकाय और यातायात पुलिस के साथ ध्वनि प्रदूषण हॉटस्पॉट की रिपोर्ट को शेयर किया है। इसके साथ ही दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने बताया है कि रीयल-टाइम शोर निगरानी नेटवर्क को और मजबूत करने की आवश्यकता का आकलन करने के लिए एक समिति का गठन किया जा रहा है। शहर में अभी 31 रीयल-टाइम शोर निगरानी स्टेशन हैं, जिसमें से 26 हमने और 5 केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्थापित किए हैं।