इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
1 फरवरी को पेश किए गए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई घोषणाएं की। आम जनता के लिए बजट से जुड़ा सबसे बड़ा सवाल यही था कि क्या मोदी सरकार ने आम चुनावों से ठीक पहले आए इस बजट में टैक्स स्लैब में कुछ ऐसा बदलाव किया है, जिससे उन्हें राहत मिले? हालांकि सरकार ने डायरेक्ट टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, सालाना 7 लाख तक की आय वाले लोगों को किसी भी तरह का टैक्स नहीं भरना होगा।
न्यू टैक्स रिजीम में 7 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं – निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2024-25 के लिए बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने करदाताओं का धन्यवाद दिया है। सरकार ने कर दरों में कटौती की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि न्यू टैक्स रिजीम में सात लाख की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
गरीब परिवारों को मिलेगी 300 यूनिट बिजली फ्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, हमारी सरकार समावेशी विकास को बढ़ावा दे रही है। देती है। प्रत्येक भारतीय की आकांक्षा को पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। देश के 1 करोड़ घरों को सौर उर्जा के जरिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।बजट 2024-25 की बड़ी बातें
1. वित्त मंत्री ने ससंद में बताया कि इस बार के बजट में आयुष्मान भारत स्कीम में आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कवर किया जाएगा। 2. सरकार मिडिल क्लास परिवार के लिए नई आवास योजना शुरू करेगी।