1 अप्रैल को लेखाबंदी के लिए रहेगी छुट्टी
कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए कहा कि साल 2025 में एनआई एक्ट के तहत 21 छुट्टियां, ऐच्छिक अवकाश के तहत 22 छुट्टियां (जिनमें से 3 का उपयोग किया जा सकेगा) और सरकारी आदेश के तहत 16 छुट्टियां मंजूर की गई है। वहीं एनआई एक्ट के तहत 3 छुट्टी रविवार को पड़ रही है। इसके अलावा 1 अप्रैल को लेखाबंदी के लिए भी छुट्टी रहेगी।
2024 में मिली थीं 36 छुट्टी
बिहार के राज्यकर्मियों को साल 2024 में कुल 36 छुट्टियां मिली थीं। दरअसल, 15 दिन सामान्य अवकाश, 17 दिन सार्वजनिक अवकाश और 20 दिन ऐच्छिक अवकाश मिले थे, जिनमें से तीन छुट्टी अपनी पंसद की ले सकते थे। इसके अलावा एक दिन वार्षिक लेखाबंदी की भी छुट्टी शामिल थी।