नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं- तेजस्वी
वीडियो वायरल होने के बाद RJD तेजस्वी यादव (Tejshawi Yadav) ने बिहार सीएम का Video शेयर करते हुए लिखा, ‘आज के दिन गोडसे की ओर से राष्ट्रपिता गांधी की हत्या करने पर ताली बजाकर उसका जश्न मनाते गोडसे उपासक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। नीतीश कुमार तन-मन से गोडसे और संघ के आराधक है। क्या यह घटना नहीं दर्शाती कि उनकी मानसिक स्थिति प्रदेश चलाने योग्य नहीं है? दशहरे के दिन आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में भी उन्होंने तीर-धनुष नीचे फेंक दिया था। बाद में कुछ लोगों ने बताया कि उस वक्त उनकी मानसिक स्थिति ऐसी थी कि उन्हें लगा कि तीर-धनुष की जगह किसी ने उनके हाथ में सांप थमा दिया है इसलिए उन्होंने उसे एकाएक फेंक दिया।’‘बिहार का अब भगवान ही मालिक’
इस मामले में आरजेडी के कद्दावर नेता और पूर्व MLC सुनील सिंह ने तंज कसते हुए कहा, ‘बिहार का अब भगवान ही मालिक है। जिस राज्य के मुखिया इस प्रकार की हरकत करे तो इस विषय में क्या कहना है। नीतीश कुमार मानसिक तौर पर बीमार हो गए हैं। उन्हें स्वतः अपना पद छोड़ देना चाहिए। वहीं, RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार गड़बड़ा गए हैं। महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि पर ताली बजा रहे हैं। बीजेपी के दबाव में गड़बड़ा गए हैं। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष ने नीतीश कुमार को रोका। हमें जानना है कि नीतीश कुमार को क्या हो गया है।’Hindi News / National News / महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद CM नीतीश कुमार ने बजाई ताली, तेजस्वी ने बताया गोडसे उपासक