नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं- तेजस्वी
वीडियो वायरल होने के बाद RJD तेजस्वी यादव (Tejshawi Yadav) ने बिहार सीएम का Video शेयर करते हुए लिखा, ‘आज के दिन गोडसे की ओर से राष्ट्रपिता गांधी की हत्या करने पर ताली बजाकर उसका जश्न मनाते गोडसे उपासक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। नीतीश कुमार तन-मन से गोडसे और संघ के आराधक है। क्या यह घटना नहीं दर्शाती कि उनकी मानसिक स्थिति प्रदेश चलाने योग्य नहीं है? दशहरे के दिन आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में भी उन्होंने तीर-धनुष नीचे फेंक दिया था। बाद में कुछ लोगों ने बताया कि उस वक्त उनकी मानसिक स्थिति ऐसी थी कि उन्हें लगा कि तीर-धनुष की जगह किसी ने उनके हाथ में सांप थमा दिया है इसलिए उन्होंने उसे एकाएक फेंक दिया।’ ये भी पढ़ें: Bihar के लोग रोजगार के लिए नहीं होंगे दर-ब-दर, हल्दीराम, लंदन डेयरी सहित कई कंपनियां राज्य में इंडस्ट्री लगाने की कर रहीं तैयारी, देखें पूरी लिस्ट