बता दें, 266 करोड़ की लागत से बने कोईलवर के नए सिक्स लेन पुल का उद्घाटन आज दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी और ऊर्जा एवम नवीनीकरण मंत्री राजकुमार सिंह ने किया। कोईलवर के पुराने अब्दुल बारी पुल के समानांतर बने छह लेन के पुल से शनिवार से विधिवत परिचालन शुरू हो गया। हालांकि, परिचालन पहले से शुरू है लेकिन आज उद्घाटन के बाद इसका विधिवत संचालन शुरू हो गया।
इस उद्घाटन समारोह की भव्य तैयारी जिला प्रशासन और पथ निर्माण विभाग द्वारा किया गया था। समारोह स्थल पर भव्य पंडाल और हर जगह पोस्टर बैनर लगाए गए थे। यही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए भी तैयारी की गई थी, ताकि इस उद्घाटन समारोह के दौरान सभी माननीय मंत्री समारोह का हिस्सा बने रहें।
तो वहीं इस उद्घाटन समारोह का पोस्टर भोजपुर से लेकर पटना तक लगा हुआ है। इस पोस्टर में सीएम नीतीश का चेहरा गायब है। पटना से लेकर भोजपुर तक जो पोस्टर लगाया गया है उस पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री और आरा सांसद आरके सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की तस्वीर लगी है। हैरान और चौंकाने वाली बात ये है कि पोस्टर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ही चेहरा सिर्फ गायब था।
इस पोस्टर से तो वो गायब थे ही, साथ ही उन्हें कार्यक्रम में भी नहीं बुलाया गया था। हालांकि खबर ये भी है कि 14 मई को नीतीश कुमार की पत्नी की पुण्यतिथि है। इस वजह से सीएम नीतीश ने कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर दिया है। सच्चाई क्या है, ये तो नीतीश कुमार या बीजेपी वाले ही बता सकते हैं।
यह भी पढ़ें
बिहार के दरभंगा में दो पत्नियों के बीच विवाद, एक ने पेट्रोल छिड़कर पूरे घर में लगा दी आग, 4 लोग हुए जलकर खाक
बात करें कोईलवर में बना नया सिक्सलेन पुल व्यावसायिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। डोरीगंज बबुरा के बीच गंगा नदी पर बने पुल, सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाइवे, मोहनिया-आरा पथ सासाराम-आरा और आरा-बक्सर पथ के बन जाने से पुराने कोईलवर पुल पर दबाव काफी बढ़ गया था। सुव्यवस्थित यातायात और परिचालन के लिए नये पुल की आवश्यकता पड़ी। इसके बाद 22 जुलाई, 2017 को सोन नदी के पूर्वी छोर पर विधिवत पूजा-अर्चना कर पुल का शिलान्यास स्थानीय सांसद आरके सिंह ने किया था। लगभग पांच वर्षों की समय सीमा में यह सिक्सलेन का पुल बनकर तैयार हुआ, जिसे आज देश को समर्पित किया गया। यह भी पढ़ें