स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट
कोझिकोड में बुखार से अप्राकृतिक मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। निपाह की आशंका की वजह से एक मृतक के रिश्तेदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संदिग्ध मौतों के बाद राज्य सरकार ने स्वास्थ्य अलर्ट जारी किया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई।
Weather Update: यूपी-उत्तराखंड सहित कई राज्यों में आज भी होगी भारी बारिश, आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी
बुखार से दो लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार रात एक बयान जारी किया। बयान में कहा गया है कि एक निजी अस्पताल से बुखार के बाद दो संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। संभावना जताई जा रही है कि दो लोग निपाह वायरस से संक्रमित थे। मृतकों में से एक के रिश्तेदारों को भी आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
निपाह वायरस से पहले भी हुई थी मौतें
आपको बता दें कि साल 2018 और 2021 में कोझिकोड जिले में निपाह वायरस संक्रमण से मौतें दर्ज की गई थीं। दक्षिण भारत में निपाह वायरस का पहला मामला कोझिकोड में मिला था। 19 मई, 2018 को कोझिकोड में इस वायरस का पहला मामला मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था।