scriptकेरल में निपाह वायरस का बढ़ा खतरा: दो लोगों की मौत से मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट | Nipah Virus in Kerala : 2 people died due to fever in Kozhikode, Kerala, fear of Nipah virus, health department alert | Patrika News
राष्ट्रीय

केरल में निपाह वायरस का बढ़ा खतरा: दो लोगों की मौत से मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट

Nipah Virus in Kerala : केरल में एक बार फिर निपाह वायरस के फैलने का मामला सामने आया है। केरल के कोझिकोड जिले में बुखार से दो लोगों की जान चली गई। इलाज के दौरान दोनों की प्राइवेट अस्पताल में मौत होने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।

Sep 12, 2023 / 08:28 am

Shaitan Prajapat

Nipah Virus in Kerala

Nipah Virus in Kerala

Nipah Virus in Kerala : केरल में एक बार फिर निपाह वायरस के फैलने का मामला सामने आया है। केरल के कोझिकोड जिले में बुखार से दो लोगों की जान चली गई। इलाज के दौरान दोनों की प्राइवेट अस्पताल में मौत होने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दोनों मरीजों की मौत निपाह वायरस की वजह से हुई हैं। इसको लेकर राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार रात एक बयान में कहा कि निपाह वायरस के खतरे को देखते हुए केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक उच्च स्तरीय बैठक की और स्थिति की समीक्षा की।

स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट
कोझिकोड में बुखार से अप्राकृतिक मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। निपाह की आशंका की वजह से एक मृतक के रिश्तेदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संदिग्ध मौतों के बाद राज्य सरकार ने स्वास्थ्य अलर्ट जारी किया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई।

यह भी पढ़ें

Weather Update: यूपी-उत्तराखंड सहित कई राज्यों में आज भी होगी भारी बारिश, आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी



बुखार से दो लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार रात एक बयान जारी किया। बयान में कहा गया है कि एक निजी अस्पताल से बुखार के बाद दो संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। संभावना जताई जा रही है कि दो लोग निपाह वायरस से संक्रमित थे। मृतकों में से एक के रिश्तेदारों को भी आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

निपाह वायरस से पहले भी हुई थी मौतें
आपको बता दें कि साल 2018 और 2021 में कोझिकोड जिले में निपाह वायरस संक्रमण से मौतें दर्ज की गई थीं। दक्षिण भारत में निपाह वायरस का पहला मामला कोझिकोड में मिला था। 19 मई, 2018 को कोझिकोड में इस वायरस का पहला मामला मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था।

Hindi News / National News / केरल में निपाह वायरस का बढ़ा खतरा: दो लोगों की मौत से मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो