राष्ट्रीय

MP अमृतपाल सिंह के रिश्तेदारों के घर NIA का छापा, देशविरोधी गतिविधियों के लिए बंद है जेल में खालिस्तान समर्थक

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने यह छापेमारी अमृतसर के बाबा बकाला सब-डिवीजन में की है। तीन जगहों पर हुई छापेमारी का सीधा संबंध अमृतपाल सिंह से है। इसके साथ ही मोगा जिले के बाघापुराना के कस्बे स्मालसर में कवि मक्खन सिंह मुसाफिर के घर पर भी छापेमारी की गई है।

अमृतसरSep 14, 2024 / 12:07 pm

Anand Mani Tripathi

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को सांसद अमृतपाल सिंह के रिश्तेदारों के घर पर छापा मारा है। जेल में बंद खालिस्तान समर्थक और खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के खिलाफ अब कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। इस संबंध में तमाम सबूतों को एकत्रित करने के लिए एनआईए की टीमों ने मोगा और अमृतसर में छापेमारी की है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने यह छापेमारी अमृतसर के बाबा बकाला सब-डिवीजन में की है। तीन जगहों पर हुई छापेमारी का सीधा संबंध अमृतपाल सिंह से है। इसके साथ ही मोगा जिले के बाघापुराना के कस्बे स्मालसर में कवि मक्खन सिंह मुसाफिर के घर पर भी छापेमारी की गई है।
पंजाब से मिल रही जानकारी के मुताबिक अमृतसर में राया के पास फेरुमान रोड पर अमृतपाल सिंह के चाचा परहत सिंह के घर पर छापेमारी की गई है। वहीं दूसरी छापेमारी अमृतसर के सठियाला के पास बुटाला में अमृतपाल के साले के घर और तीसरी छापेमारी मेहता के बहनोई के घर पर की गई। तीनों ही छापे सांसद अमृतपाल से जुड़े हुए हैं।

Hindi News / National News / MP अमृतपाल सिंह के रिश्तेदारों के घर NIA का छापा, देशविरोधी गतिविधियों के लिए बंद है जेल में खालिस्तान समर्थक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.