राष्ट्रीय

NIA का खालिस्तानियों और गैंगस्टर्स पर बड़ा एक्शन, 6 राज्यों में 51 ठिकानों पर रेड

NIA Raids: गैंगस्टर और खालिस्तानी गठजोड़ के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में एक साथ में करीब 51 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

Sep 27, 2023 / 08:07 am

Shaitan Prajapat

NIA Raids

NIA Raids: गैंगस्टर और खालिस्तानी गठजोड़ के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में एक साथ में करीब 51 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जांच एजेंसी को पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में छिपकर बैठे गैंगस्टर्स के संबंध सीमा पार के आतंकियों के साथ होने के सबूत मिले हैं। एनआईए आतंकियों, गैंगस्टर और ड्रग्स डीलर के बीच के गठजोड़ को खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। NIA की ये कार्रवाई ऐसे वक्त पर हो रही है, जब खालिस्तान के मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1706860241533763644?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


यूपी-दिल्ली समेत छह राज्यों में 51 ठिकानों पर रेड

बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा पंजाब में 30 जगहों पर NIA की टीम मौजूद है। इसके अलावा राजस्थान में 13, हरियाणा में 4, उत्तराखंड में 2, दिल्ली-NCR और यूपी में 1-1 जगह छापेमारी की जा रही है। गैंगस्टर -खालिस्तानियों की इसी फंडिंग चेन को खत्म करने के लिए NIA का एक्शन जारी है। आपको बात दें कि कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच लगातार संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें

निज्जर के साथी अर्श डल्ला का राइट हैंड था गैंगस्टर सुक्खा, जाली पासपोर्ट पर 2017 में भागा था कनाडा, उसके बाद…



Hindi News / National News / NIA का खालिस्तानियों और गैंगस्टर्स पर बड़ा एक्शन, 6 राज्यों में 51 ठिकानों पर रेड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.