राष्ट्रीय

Bihar: पति के फैसले से नाराज नवविवाहिता ने उठाया ऐसा कदम, जानिए क्या है मामला?

Bihar Suicide: बिहार के जमुई जिले की 20 साल की मंजरी कुमारी ने पति के एक फैसले से नाराज होकर अपने ससुराल में फांसी लगाकर अपनी जीवन को समाप्त कर लिया। जानिए क्या है पूरा मामला।

2 min read
Mar 19, 2025

Bihar News: हाल ही में बिहार के जमुई जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। यह घटना एक नवविवाहिता, 20 साल की मंजरी कुमारी की आत्महत्या से जुड़ी है, जिसने अपने पति के एक फैसले से नाराज होकर अपने ससुराल में फांसी लगाकर अपनी जीवन को समाप्त कर लिया। यह घटना न सिर्फ एक परिवार के लिए त्रासदी बन गई, बल्कि समाज में रिश्तों की नाजुकता और मानसिक दबाव के मुद्दों को भी उजागर करती है।

पति से नाराज होकर आत्महत्या को अंजाम

जानकारी के अनुसार, मंजरी कुमारी की शादी अभी कुछ महीने पहले ही हुई थी। वह अपने ससुराल में एक नई बहू के रूप में आई थी, और शुरूआती दिनों में सब कुछ ठीक-ठाक चलता दिख रहा था। लेकिन मंगलवार की शाम को मंजरी ने अपने पति सोनू से मायके जाने की इच्छा व्यक्त की। सोनू ने उससे कहा कि वह धान बेचने के बाद उसे मायके भेज देगा। लेकिन सोनू का यह जवाब मंजरी को पसंद नहीं आया, क्योंकि वह अपने मायके जाना चाहती थी और इस बात पर अड़ी हुई थी। उसने कई बार अपनी बात रखी, पर सोनू ने हर बार उसे टाल दिया। इस बात से नाराज और निराश मंजरी ने आखिरकार गुस्से में एक खतरनाक कदम उठा लिया। उसने अपनी साड़ी का इस्तेमाल करते हुए पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलने पर बरहट थाना पुलिस और एसडीपीओ सतीश सुमन तुरंत मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने घटनास्थल की विस्तृत जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता, गिरानी पासवान, ने थाने में आवेदन देकर स्पष्ट किया कि उनकी बेटी मंजरी ने आत्महत्या की है और इसमें ससुराल पक्ष की कोई गलती नहीं है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है। परिजनों के बयान के आधार पर फिलहाल किसी के खिलाफ कोई आरोप निर्धारित नहीं किया गया है।

Published on:
19 Mar 2025 04:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर