राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नए साल के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने बधाई संदेश में कहा कि नए साल की सुबह, नई ऊर्जा के साथ हमारे जीवन में नई खुशियां, लक्ष्य, प्रेरणा और बड़ी उपलब्धियां लेकर आए। आइए हम इस अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और समावेशी विकास के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का संकल्प लें। नए साल के अवसर पर, मैं सभी देशवासियों और विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी देशवासियों को नव वर्ष की बधाई दी। उन्होंने कहा, नए साल 2023 का स्वागत करते हुए मेरे देशवासियों को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। यह खुशी का अवसर हमारे प्रयासों को और अधिक मजबूती के साथ बनाए रखने का एक अवसर है, ताकि विकास की गति को सुनिश्चित किया जा सके।
नया साल नई उम्मीदें: देश-दुनिया में बहुत कुछ होने वाला है, यहां देखिए पूरी लिस्ट
पीएम मोदी ने दी नए साल की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नए साल की बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा, आपका 2023 शानदार हो। यह आशा, खुशी और ढेर सारी सफलता से भरा हो। सभी को अद्भुत स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले।
सीएम योगी ने दी नए साल की बधाई
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर नए साल की देशवासियों को बधाई दी। सीएम योगी ने लिखा, आप सभी को ईसवी सन् -2023 की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम की कृपा से यह नूतन वर्ष आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य, उत्साह और आरोग्यता से अभिसिंचित करे।
संतान से पहले माँ-बाप अच्छे हों! संस्कारित संतान के लिए सोचना होगा एक पीढ़ी पहले…
मनीष सिसोदिया ने भी दी शुभकामनाएंदिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने देशवासियों को नए साल की बधाई देते हुए कहा, आप सभी को नववर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! 2022 चुनौतियों का साल रहा है लेकिन आशा और नवीकरण का भी। मैं प्रार्थना करता हूं कि आने वाला साल हम सभी के लिए अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने देशवासियों को नए साल की बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर अपनी भारत यात्रा से जुड़ी एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा- उम्मीद है 2023 में हर गली, हर गांव, हर शहर में खुलेगी मोहब्बत की दुकान… सभी को नववर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!