दिल्ली पुलिस के नए खुलासे ने आया नया मोड़
सुल्तानपुर कंझावला हादसे को लेकर दिल्ली पुलिस की जांच सवालों के घेरे में है। इस बीच मंगलवार को पुलिस ने एक नया खुलासा करते हुए सभी को हैरान कर दिया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि हादसे वाले रूट की जांच की गई तो पता चला कि मृतका अंजलि के साथ स्कूटी पर एक और लड़की थी। हादसे में वो भी चोटिल हुई थी। लेकिन उसे मामूली चोटें लगी थी। ऐसे में वो जख्मी हालत में चुपचाप घर चली गई। अब दिल्ली पुलिस उस लड़की से पूछताछ करेगी।
क्या हुआ था 31 दिसंबर की रात को
20 साल अंजलि शादी-पार्टियों का मैनेज करने वाली इवेंट मैनजमेंट कंपनी में काम करती थी। 31 दिसंबर की रात जब पूरी दुनिया नए साल के स्वागत का जश्न मना रही थी, तब वह अपने काम से एक इवेंट में गई थी। काम से घर लौटते समय स्कूटी सवार इस लड़की की एक कार से टक्कर हुई। टक्कर के बाद लड़की कार के साथ करीब 10-12 किलोमीटर तक घीसटती गई। सुबह लड़की की लाश सड़क पर नग्न हालत में मिली।
सड़क पर नग्न हालत में मिली थी लड़की की लाश
सड़क पर लड़की की नग्न लाश मिलने से दिल्ली में सनसनी फैल गई। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने जैसे-जैसे खुलासे किए, वैसे-वैसे उसकी जांच सवालों में उलझती गई। नतीजा यह हुआ कि परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का गंभीर आरोप मढ़ दिया। पुलिस के अनुसार यह घटना सुल्तानपुरी के कंझावला इलाके में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को हुई। जब पीड़िता की स्कूटी कार से टकरा गई और उसके कपड़े एक पहिये में फंस गए, जिससे वह घिसटती चली गई।
लड़की को टक्कर मारने वाली कार जब्त
पुलिस ने कहा, पीएसी सुल्तानपुरी के इलाके में एसएचओ ने रात्रि गश्त के दौरान एक स्कूटी को दुर्घटनाग्रस्त हालत में देखा था और यह सूचना थाने में 3.53 बजे दर्ज की गई थी। बाद में पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को जब्त किया। पुलिस ने बताया कि लड़की को टक्कर मारने वाली कार में पांच लोग सवार थे। इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी पहचान दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिट्ठू और मनोज मित्तल के रूप में हुई है। आरोपियों में एक मनोज मित्तल भाजपा का नेता बताया जा रहा है। दिल्ली की सड़कों पर उसके पोस्टर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ टंगी मिली।
यह भी पढ़ें – सुल्तानपुरी स्कूटी एक्सीडेंट की पूरी कहानी, दिल्ली पुलिस की थ्योरी, परिजनों के आरोप