ग्राहकों को चुकाने होंगे 70 से 80 रुपए ज्यादा
पहले जियो ने अपने रिचार्ज प्लान को लेकर ऐलान किया। जियो के बाद एयरटेल ने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की और फिर वोडाफोन इंडिया ने टैरिफ में बदलाव किया है। कंपनियों ने 5G सर्विस लॉन्च के बाद अपने प्लान्स में ये बढ़ोतरी की है। तीनों कंपनियों के सभी रिचार्ज के लिए अब ज्यादा पैसे देंगे पड़ेगे।वोडाफोन इंडिया की नई कीमतें
वोडाफोन इंडिया की नई कीमतें 4 जुलाई से लागू होने जा रही है। इस कंपनी का बेसिक प्लान 179 रुपए का है, जिसकी कीमत 199 रुपए हो गई है। वोडाफोन इंडिया ने अपने टैरिफ प्लान की कीमत में करीब 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। Vi के सबसे किफायती मंथली रिचार्ज प्लान की कीमत भी 199 रुपए है। इस प्लान में 2 जीबी डेटा 28 दिनों के लिए मिलता है। ग्राहकों को इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग और 300SMS ऑफर मिलता है।वोडाफोन इंडिया के नए रिचार्ज प्लान की कीमत
जियो रिचार्ज प्लान भी हुआ महंगा
जियो ने भी अपने यूज़र्स को झटका देते हुए सभी प्लान महंगे कर दिए है। मंथली प्लान की बात करें तो 155 रुपए की जगह अब 189 रुपए चुकाने होंगे। इस प्लान में कुल 2जीबी डेटा मिलता है। जियो के 209 रुपए वाला प्लान अब 249 रुपए का हो गया है। इसमें रोजाना 1 जीबी डेटा मिलता है। कंपनी 239 रुपए वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 299 रुपए कर दिया है। 299 रुपए वाले प्लान के लिए अब 349 रुपए चुकाने होंगे। इस प्रकार से कंपनी के सभी रिचार्ज महंगा हो गया है।जियो के नए रिचार्ज प्लान की कीमत
एयरटेल प्रीपेड प्लान
एयरटेल ने भी अपने सबसे सस्ते 179 रुपए वाले मंथली प्रीपेड प्लान को बढ़ाकर 199 रुपए कर दिया है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 2GB 4जी डेटा और 100SMS रोजाना मिलते हैं। उन लोगों के लिए यह प्लान एकदम परफेक्ट है जो सिर्फ कॉल और मैसेज के लिए सिम कार्ड यूज करते हैं।भारती एयरटेल डेटा प्लान
यह भी पढ़ें
Space Tour: मात्र 209 रुपए में आप भी कर सकेंगे अंतरिक्ष की सैर, जानिए कौन दे रहा है ये धमाकेदार मौका
यह भी पढ़ें
Monsoon Update: मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, दिल्ली-राजस्थान सहित इन 11 राज्यों में होगी झमाझम बारिश
यह भी पढ़ें