नए संसद भवन में लोकसभा के 888 और राज्यसभा के 300 संसद बैठ सकते हैं, अगर दोनों सदनों की एक साथ बैठक होती हैं, तो एक समय में यहां 1,280 सांसद बैठ सकेंगे। अभी वर्तमान संसद भवन में लोकसभा में 550 और राज्यसभा में 240 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है।
नए संसद भवन में 6 गेट और सार्वजनिक वाले रास्तों में देश के अलग-अलग हिस्सों की मूर्तियां और आर्ट वर्क है। यहां देश में पूजे जाने वाले जानवरों की झलकियां भी दिखाई गईं हैं। इनमें गरुड़, गज, अश्व और मगर शामिल हैं।
नए संसद भवन में तीन नए द्वार हैं। जिन्हें ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार के नाम से जाना जाएगा। भवन में महात्मा गांधी, भीमराव आंबेडकर, सरदार पटेल, और चाणक्य की ग्रेनाइट मूर्ति भी स्थापित की जाएगी।
नई संसद भवन का संविधान हॉल भवन के बीचोंबीच बनाया गया है। इसके ऊपर अशोक स्तंभ लगाया गया है। बताया जा रहा है कि, इस हॉल में संविधान की कॉपी रखी जाएगी। महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सुभाषचंद्र बोस की तस्वीरें भी लगाई जाएंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के इस नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को यादगार और स्मरणीय बनाने के लिए 75 रुपए का नया सिक्का जारी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत विशेष पूजा और हवन के साथ होगी और इसका समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समापन भाषण के साथ होने की संभावना है।
नई संसद की भव्यता की झलक नजर आ रही है। नई संसद के लिए राजस्थान का संगमरमर, नागपुर से सागौन की लकड़ी, इंदौर का अशोक चक्र सहित कई नायाब चीजें लाई गई है।