राष्ट्रीय

पिलिकुल जंतुआलय में नया प्रयोग, किंग कोबरा सांपों में लगा रहे माइक्रो चिप

King Cobra snakes: पिलिकुल जंतुआलय में किंग कोबरा सांपों में माइक्रो चिप प्रत्यारोपित की जा रही है। सरीसृप आमतौर पर एकल-कोशिका वाले होते हैं।

नई दिल्लीAug 11, 2024 / 09:30 pm

Shaitan Prajapat

King Cobra snakes: पिलिकुल जंतुआलय में किंग कोबरा सांपों में माइक्रो चिप प्रत्यारोपित की जा रही है। सरीसृप आमतौर पर एकल-कोशिका वाले होते हैं। उन्हें ऊपरी तौर पर अलग से पहचानना मुश्किल है। पिलिकुल किंग कोबरा सांपों का प्रजनन और संरक्षण केंद्र है, इसलिए किंग कोबरा सांपों को अलग से पहचानने की जरूरत है। इसके अलावा प्रजनन के दौरान उनमें परस्पर संबंध और अच्छी संतान सुनिश्चित करने के लिए माइक्रो चिप प्रत्यारोपित की जा रही है।

कोई दुष्प्रभाव नहीं

पिलिकुल बायोलॉजिकल पार्क के निदेशक जयप्रकाश भंडारी ने बताया कि माइक्रो चिप युक्त एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जानवर की त्वचा के नीचे प्रत्यारोपित किया जाता है। इसमें स्कैनर के साथ एक छोटा रिसीवर होता है। प्रत्येक जानवर का नाम, ट्रांसपोंडर नंबर और जीन इसमें दर्ज होता है। चिप पर दर्ज सीरियल नंबर को सेंसिंग रीडर के जरिए बाहरी रूप से प्राप्त किया जा सकता है। माइक्रो चिप से जानवरों पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।

एक महीने में पूरा होगा काम

जंतुआलय के बाघों, शेरों और तेंदुओं में माइक्रो चिप लगाने का काम शुरू किया गया है। लकड़बग्घा, भेडिय़ा, जंगली कुत्ते, भालू, नील गाय और घडिय़ाल जैसे दुर्लभ प्रजातियों का लिंग परीक्षण और पहचान का कार्य किया जा रहा है। बाघ, शेर, तेंदुए और अन्य जानवरों की माइक्रो-चिपिंग जल्द शुरू की जाएगी। यह कार्य एक माह में पूरा कर लिया जाएगा। जानवरों में प्रत्यारोपित माइक्रो चिप विदेश से आयात किया गया है।
यह भी पढ़ें

आम जनता को एक साथ 3 बड़े झटके! ओल्ड पेंशन स्कीम, इनकम टैक्स और सोना खरीदने वालों के लिए बुरी खबर


यह भी पढ़ें

Income Tax Slabs: आयकर में 17 हजार 500 रुपए का होगा फायदा, जानिए कौन से कागजात पर मिलेगी छूट


यह भी पढ़ें

New Traffic Rules: अब नाबालिग वाहन चालकों के अभिभावकों पर होगी कार्रवाई, 25 हजार जुर्माना, 3 साल की जेल


Hindi News / National News / पिलिकुल जंतुआलय में नया प्रयोग, किंग कोबरा सांपों में लगा रहे माइक्रो चिप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.