दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ियों वालों लुभाएगा भाजपा का वादा दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को लुभाते हुए भाजपा ने ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ की घोषणा की है। और दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में इस वादे को झुग्गी-झोपड़ियों वालों के बीच में लोकप्रिय करने की पूरी तैयारियां हो गई हैं। इसके लिए भाजपा विशेष अभियान शुरू करेगी। जहां झुग्गी वहीं मकान योजना में शामिल होने के लिए फार्म भरवाएगी।
डीडीए बना रहा 25,000 फ्लैट बताया जा रहा है कि, भाजपा ने इस बात का पहले से ही ऐलान कर रखा है कि, दिल्ली विकास प्राधिकरण लगभग 25 हजार फ्लैट बना रहा है। चरणबद्ध तरीके से इसे तैयार कर पात्र लोगों को सौंपा जाएगा। साथ ही और फ्लैट बनाने की कोशिश है। जिससे दिल्ली को झुग्गी मुक्त किया जा सके।
12,13 नवंबर को भाजपा प्रत्याशियों की आएगी सूची एमसीडी चुनावों के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग पड़ेगी। 7 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। दिल्ली भाजपा के सूत्रों के अनुसार, प्रत्याशियों की सूची 12,13 नवंबर को आएगी।