राष्ट्रीय

‘एक्सीडेंटल PM थे नेहरू, अंबेडकर या पटेल को बनना चाहिए था प्रधानमंत्री’, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिया बयान, अब कांग्रेस ने किया पलटवार

Haryana News: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू को एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर करार दिया। इसके बाद कांग्रेस ने पलटवार किया है।

रोहतकJan 12, 2025 / 07:30 pm

Ashib Khan

Manohar Lal Khattar

Manohar Lal Khattar: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रोहतक की महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) में संविधान गौरव समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू को एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर (Accidental Prime Minister) करार दिया। केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस (Congress) ने भी पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मैं तो यहां तक कहता हूं जवाहर लाल नेहरू एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर है। उन्होंने आगे कहा कि उस समय सरदार वल्लभ भाई पटेल या डॉ. भीमराव अंबेडकर को पीएम बनाया जा सकता था। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और डॉ. अंबेडकर का सम्मान नहीं करने का भी आरोप लगाया। 

‘डॉ. अंबेडकर सभी समाज के लिए लड़ते थे’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद देश कैसा हो सरकारों से भी ज्यादा किसी को श्रेय दिया जा सकता है तो वो एक व्यक्ति को दिया जा सकता है वो है डॉ. अंबेडकर। डॉ. अंबेडकर को हम जाति से बांधकर नहीं देखें, किसी जाति के लिए नहीं लड़ते थे, सभी समाज के लिए लड़ते थे। समाज के कमजोर वर्गों के लिए लड़ते थे। 

‘कांग्रेस अपना हित पहले सोचती है’

मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपना हित पहले सोचती है और देश हित बाद में सोचती है। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का कांग्रेस पार्टी ने कभी सम्मान नहीं किया। यहां तक की दिल्ली में उनके अंतिम संस्कार के लिए भी जगह नहीं दी गई और जब डॉ. अंबेडकर ने चुनाव लड़ा था, उसय समय कांग्रेस पार्टी ने उन्हें लोकसभा में नहीं जाने दिया। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बीजेपी के 400 पार के नारे के विरोध में कांग्रेस ने कहना शुरू कर दिया कि अगर केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की 400 सीट आ गई तो ये संविधान को बदल देंगे।

कांग्रेस ने किया पलटवार

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान पर पटलवार किया है। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जो स्वयं एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर बन गए हो तो ऐसी बात करते हैं। 
यह भी पढ़ें

क्या रमेश बिधूड़ी ही होंगे दिल्ली में सीएम चेहरा? पूर्व सांसद ने केजरीवाल के दावों पर दिया जवाब

Hindi News / National News / ‘एक्सीडेंटल PM थे नेहरू, अंबेडकर या पटेल को बनना चाहिए था प्रधानमंत्री’, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिया बयान, अब कांग्रेस ने किया पलटवार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.