राष्ट्रीय

Bihar: हॉस्टल रूम से मिले एडमिट कार्ड और OMR शीट, यूनिवर्सिटी ने कैंसिल किया NEET PG का एग्जाम

Bihar NEET Exam Update: बिहार पुलिस के अनुसार, एडमिट कार्ड, OMR शीट और रकम की बरामदगी पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के पूर्व छात्र अजय कुमार सिंह के हॉस्टल रूम से की गई।

पटनाJan 10, 2025 / 08:57 pm

Akash Sharma

Medical Students (File Photo)

Bihar NEET Exam Update: बिहार की आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी (AKU) ने पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के एक हॉस्टल के कमरे से कथित तौर पर जली हुई OMR शीट, परीक्षा के लिए कुछ एडमिट कार्ड और 2.75 लाख रुपये नकद बरामद होने के बाद अपनी National Eligibility Entrance Test (NEET) PG परीक्षा की तिथि कैंसिल कर दी है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या सच में पेपर लीक हुआ था।

जांच समिति का हुआ गठन

पुलिस के अनुसार, एडमिट कार्ड, OMR शीट और रकम की बरामदगी पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व छात्र अजय कुमार सिंह के हॉस्टल रूम से की गई थी। अजय कुमार सिंह ने प्लास्टिक सर्जरी में MCH किया है। अजय के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद, PMCH के प्रिंसिपल डॉ. विद्यापति चौधरी ने संभावित लीक की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा के लीक होने के कुछ महीने बाद हुए इस घटनाक्रम ने आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी (AKU) को नीट पीजी परीक्षाएं 16 जनवरी तक स्थगित करने पर मजबूर कर दिया। बता दें कि यह परीक्षा पहले शुक्रवार को आयोजित होने वाली थी।

2016 से इसी हॉस्टल में रह रहा था आरोपी छात्र

पटना के पीरहबहोर थाने के प्रभारी मोहम्मद अब्दुल हलीम ने मीडिया को बताया, “हमें PMCH के चाणक्य हॉस्टल के एक कमरे से 2.75 लाख रुपये मूल्य के जले हुए नोट (500 और 100 रुपये के नोट), NEET यूजी और PG के 40 एडमिट कार्ड (Admit Card), आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी (AKU) की ओर से आयोजित MBBS परीक्षाओं की 30 OMR शीट, एक सिम वाला मोबाइल फोन और एक शराब की बोतल मिली है। पुलिस के अनुसार, बिहार के समस्तीपुर निवासी अजय कुमार सिंह वर्ष 2016 से चाणक्य छात्रावास में रह रहा था और 2022 में स्नातक होने के बाद भी वह इसी हॉस्टल में रह रहा था।
ये भी पढ़ें: UP-बिहार के लोगों को फर्जी बोलने पर भड़के मनोज तिवारी, पूर्व CM अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

क्या कहती है पुलिस

पटना पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “छात्रावास के दो कमरे उसके नियंत्रण में थे। हम यह भी पता लगा रहे हैं कि अजय प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नीट यूजी पेपर लीक मामले से जुड़ा है या नहीं, जिसकी जांच वर्तमान में केंद्रीय जांच ब्यूरो कर रही है।” AKU ने घटना का संज्ञान लिया है और इसके परीक्षा नियंत्रक राजीव रंजन ने कहा है कि कॉलेज अब अपनी स्वतंत्र जांच कर रहा है। बता दें कि पिछले साल 5 मई को आयोजित NEET UG परीक्षाओं में पेपर लीक की घटना हुई थी , जांच में पाया गया कि बिहार इस लीक का केंद्र था। CBI ने 25 जून को मामले को अपने हाथ में ले लिया।
बिहार में कुछ दिनों पहले 2 लाख देकर एक व्यक्ति IPS ऑफिसर बना था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था देखें इस वीडियो में-

Hindi News / National News / Bihar: हॉस्टल रूम से मिले एडमिट कार्ड और OMR शीट, यूनिवर्सिटी ने कैंसिल किया NEET PG का एग्जाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.