गोविंदपुरम स्थित बटालियन के लिए हुए रवाना
भारत लौटे एनडीआरएफ के जवानों का हिंडन एयरफोर्स में हवाई पट्टी पर एनडीआरएफ के आला अधिकारियों ने ऑपरेशन दोस्त को सफल बनाने पर जोरदार स्वागत किया। एनडीआरएफ के जवान हिंडन एयरपोर्ट से वायु सेना के अधिकारियों से मुखातिब होने के बाद गोविंदपुरम स्थित बटालियन के लिए रवाना हो गए।
एनडीआरएफ ने ट्वीट कर दी जानकारी
एनडीआरएफ ने ट्वीट करते हुए ऑपरेशन दोस्त की सफलता और भारतीय टीम की स्वदेश वापसी की जानकारी दी है। ट्वीट में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के जवान दिख रहे हैं। साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया गया है। जिसमें तुर्की के अंडान एयरपोर्ट पर तुर्की के लोग खड़े होकर ताली बजाते हुए भारतीय जवानों को विदा कर रहे हैं।
तुर्की भूकंप में 40 हजार से अधिक लोगों की मौत
इसी महीने 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने दोनों देशों में भारी तबाही मचाई। जानकारी के अनुसार इस भूकंप से अबतक 40 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भूकंप के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए तुर्की और सीरिया को मदद का भरोसा दिलाया था और इसके तुरंत बाद भारत ने ऑपरेशन दोस्त की शुरुआत की थी।
यह भी पढ़ें – तुर्की-सीरिया में मौत का आंकड़ा 41 हजार पार, 212 घंटे बाद बुजुर्ग को मलबे से सुरक्षित निकाला