राष्ट्रीय

Vice President Candidate: जानिए कौन हैं जगदीप धनखड़, जिन्हें NDA ने बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

NDA Vice President Candidate: संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद बीजेपी ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ Jagdeep Dhankhar एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। यहां जानिए उनका पूरा प्रोफाइल…
 

Jul 16, 2022 / 08:35 pm

Prabhanshu Ranjan

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

NDA Vice President Candidate: भारतीय जनता पार्टी ने आज संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ Jagdeep Dhankhar एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनके नाम की घोषणा की।

बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए बीजेपी ने आज शाम संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई थी। जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा के अन्य शीर्ष नेता शामिल थे।

 

https://twitter.com/JPNadda?ref_src=twsrc%5Etfw

अभी बंगाल के राज्यपाल हैं जनदीप धनखड़-

राजधानी दिल्ली में स्थित बीजेपी के पार्टी ऑफिस में हुई संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया। संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा और NDA उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी को घोषित करती है। जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के अभी गर्वनर हैं और लगभग तीन दशक तक सार्वजनिक जीवन में काम किया है।

राजनीति के पहले प्रतिष्ठित वकील के रूप में बनाई पहचान-
प्रेस कॉफ्रेंस में जेपी नड्डा ने बताया कि एक सामान्य किसान परिवार से आने वाले जगदीप धनखड़ ने लंबे संघर्ष के अपना मुकाम हासिल किया है। जगदीप धनखड़ राजस्थान के झुंझनू के रहने वाले हैं। गांव के एक सामान्य किसान परिवार में जन्म लेने वाले धनखड़ ने सैनिक स्कूल चितौड़गढ़ से शिक्षा हासिल की। बाद में उन्होंने फिजिक्स में उच्च शिक्षा हासिल की। साथ ही लॉ की पढ़ाई भी पूरी की। राजस्थान हाई कोर्ट में उन्होंने लंबे समय तक वकालत किया। बाद में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में भी प्रतिष्ठित वकील के रूप में अपनी छवि बनाई।

 

https://twitter.com/JPNadda?ref_src=twsrc%5Etfw

1989 में पहली बार सासंद चुने गए थे जगदीप धनकड़-
Jagdeep Dhankhar profile जगदीप धनखड़ ने पहली बार 1989 में झुंझनू सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। बाद में 1990-1993 संसदीय मामलों के मंत्री रहे। 1993 में वे अजमेर जिले के किशनगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से राजस्थान विधानसभा के लिए चुने गए। जुलाई 2019 में, उन्हें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि जगदीप धनखड़ ने लोगों के काम करने वाले राज्यापाल के रूप में छवि बनाई।

यह भी पढ़ेंः एनडीए के उप राष्ट्रपति के पद के उम्मीदवार होंगे जगदीप धनखड़, राजस्थान से है गहरा नाता

10 अगस्त को समाप्त हो रहा है वेंकैया नायडू का कार्यकाल-
उल्लेखनीय हो कि वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। जेपी नड्डा ने बताया कि जनदीप धनखड़ के नामांकन की तारीख आगे बताई जाएगी। बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है और चुनाव 6 अगस्त को होना है। राष्ट्रपति पद का चुनाव 18 जुलाई को होना है। 21 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव का रिजल्ट आएगा।

 

Hindi News / National News / Vice President Candidate: जानिए कौन हैं जगदीप धनखड़, जिन्हें NDA ने बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.